कोरोनावायरस ने भारतीय फ़िल्म उद्योग को हिलाकर रख दिया है । ईवेंट, फ़िल्म प्रमोशन, शूटिंग और यहां तक की फ़िल्म रिलीज पर भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिल रहा है । कोविड-19 के कारण इस साल की एक के बाद एक बड़ी फ़िल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है । और अब इसका शिकार हुई है करण जौहर की लंबे समय से बन रही साई-फ़ाई थ्रिलर फ़िल्म ब्रह्मास्त्र । अभी कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट, 4 दिसंबर 2020 अनाउंस की थी । लेकिन अब वर्तमान हालातों को देखते हुए लग रहा है रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र अपनी तय रिलीज डेट पर रिलीज नहीं हो पाएगी ।
रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की रिलीज फ़िर सकंट में
फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, कोरोनावायरस ने फ़िल्म रिलीज की योजनाओं को हिलाकर रख दिया है । सूत्र ने बताया, ''यूं तो फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अमिताभ, रणबीर, आलिया और नागार्जुन के साथ फ़िल्म का फ़ाइनल शेड्यूल कोरोना के कारण रुक गया । ब्रह्मास्त्र कई पोस्टपोन झेल चुकी है । और अब एक बार फ़िर ब्रह्मास्त्र अपनी तय रिलीज डेट पर रिलीज होती हुई नजर नहीं आ रही है ।''
यह भी पढ़ें : REVEALED: अंवेजर्स फ़्रैंचाइजी का टच लिए हुए है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र, बेसिक कहानी आई सामने
हालातों को देखते लग रहा है कि रणबीर की ब्रह्मास्त्र अब अगले साल यानी 2021 में ही रिलीज होने की संभावना है । यदि ऐसा होता है तो संजू के बाद ये दूसरा साल है जब रणबीर की कोई फ़िल्म नहीं होगी ।