नेशनल सिनेमा डे यानी 23 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई सनी देओल और दुलकर सलमान की चुप ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया । अपने ओपनिंग डे पर कुल 3.06 करोड़ रु की कमाई करने वाली चुप अपने पहले वीकेंड ठीक ठाक प्रदर्शन किया । आर बाल्की की चुप का फ़र्स्ट वीकेंड कलेक्शन 7.38 करोड़ रु रहा । वहीं इसी दिन रिलीज़ हुई आर माधवन की ससपेंस थ्रिलर धोखा- राउंड डी कॉर्नर की कमाई सुस्त रही । लेकिन इन सब के बीच 9 सितंबर को रिलीज़ हुई ब्रह्मास्त्र अब भी कमाई करने में कामयाब हो रही है  

868f0434-0373-40b6-b379-857c4556bfee

बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 

ब्रह्मास्त्र ने अपने तीसरे रविवार 6.75 करोड़* ज्यादा का कारोबार किया । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 248.50 करोड़* (सभी भाषाओं में) कमा चुकी है  । और आज यह फ़िल्म 250 करोड़ को पार कर जाएगी । यह कहना ग़लत नहीं होगा की बड़े बजट में बनी ब्रह्मास्त्र दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो पाई । यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकडेज के दौरान फ़िल्म कितनी कमाई कर पाती है क्योंकि रेग्यूलर सीटों पर टिकट की कीमत घटाकर 100 रुपये कर दी गई है । 

चुप

 वहीं चुप के पहले वीकेंड की बात करें तो फ़िल्म ने अपने पहले रविवार 2.25 करोड़* से ज़्यादा कमाए और शनिवार 2.07 करोड़ रु कमाए । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 7.38 करोड़* रु की कमाई कर चुकी है  

धोखाराउंड डी कॉर्नर

वहीं धोखा- राउंड डी कॉर्नर ने अपने पहले रविवार उम्मीद से कम 0.80 करोड़* रु की कमाई की । कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई धोखा अब तक कुल 2.70 करोड़* रु कमाई कारा चुकी है ।

*अनुमान- फ़ाइनल आंकडे आना अभी बाक़ी है ।