सिंघम और सिम्बा जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब रोहित शेट्टी अपनी कॉप ड्रामा सीरिज को अपनी आगामी कॉप ड्रामा फ़िल्म सूर्यवंशी के साथ एक अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे है । अजय देवगन को सिंघम और रणवीर सिंह को सिम्बा बनाने के बाद अब रोहित शेट्टी अक्षय कुमार को सूर्यवंशी बना रहे है । इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ़ को साइन किया है । वैसे तो इस फ़िल्म के बारें में अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि यह फ़िल्म 90 के दशक में सेट होगी और अक्षय कुमार का अवतार उसी के अनुरूप दर्शाया जाएगा ।

सूर्यवंशी : 90 के दशक में सेट होगा अक्षय कुमार का किरदार और ये होगा फ़िल्म का प्लॉट

सूर्यवंशी में 90 के दशक के अनुरूप होगा अक्षय कुमार का किरदार

खबरों के मुताबिक, रोहित शेट्टी इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं की सूर्यवंशी में अक्षय एकदम अलग अवतार में दिखाई दे । यह फ़िल्म आधुनिक समय पर सेट नहीं होगी । इसमें 90 के दशक को दिखाया जाएगा जिसमें अक्षय एक महत्वपूर्ण केस को सुलझाने में व्यस्त होंगे । अक्षय इस फ़िल्म में एंटी टेररिज्म यूनिट (ATU) के चीफ़ की भूमिका मेंनजर आएंगे । खबरों में तो यह भी कहा जा रहा है कि इसमें यह भी बताया जाएगा कि अक्षय का किरदार सूर्यवंशी कैसे बनता है । यह कथित तौर पर एक अगली कड़ी होगी ।

सूर्यवंशी उस दौर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी जब न तो सीसीटीवी होते थे और न ही सोशल मीडिया । अपनी पिछली कॉप ड्रामा के विपरीत इस बार इस कॉप ड्रामा में एक अलग तरह की कहानी देखने को मिले्गी । दरअसल, सूर्यवंशी की कहानी में इस पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा कि बिना आधुनिक दिन के उपकरणों के पुलिस कैसे मामलो की जांच पड़ताल करती थी ।  इसलिए यह फ़िल्म अन्य कॉप ड्रामा से बिल्कुल अलग होगी ।

यह भी पढ़ें : सूर्यवंशी : अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ को बनाया अपनी 'सूर्यवंशी गर्ल', ऐसा होगा कैट का रोल

फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की तैयारी पहले ही शुरू कर दी हैं और अब मई से इस फ़िल्म की शूटिंग फ़ुल फ़्लैज्ड शुरू हो जाएगी । इस फ़िल्म को रोहित शेट्टी पिक्चर्स, कैप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स और धर्मा प्रोडक्शसं के तहत हीरू यश जौहर, अरुण भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और रोहिट शेट्टी द्दारा मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है ।