सोन चिरिया के निर्माताओं ने टीज़र से पहले फ़िल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसके जरिये विद्रोहियों के जीवन की झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है । फ़िल्म का टीज़र दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा । सोन चिरिया में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोन चिरिया में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी ।

विद्रोहियों के जीवन की झलक दिखलाता सोन चिरिया का पहला पोस्टर !

सोन चिरीया में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सोन चिरीया में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी। फ़िल्म में मध्य भारत में डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी । मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, सोन चिरिया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी ।

यह भी पढ़ें :

उड़ता पंजाब और इश्किया जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म सोन चिरिया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है । निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब सोन चिरिया पेश करने के लिए तैयार हैं ।