बॉलीवुड इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से जाने जानें वाले संजय दत्त, ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म KGF 2 को लेकर सोशल मीडिया और साझा किए गए एक नोट में लिखा है, “मैं अक्सर ऐसी फिल्मों की तलाश करता हूं, जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर लेकर आ ए। KGF चैप्टर 2 मेरे लिए एक ऐसी ही फ़िल्म थी ।”

संजय दत्त ने केजीएफ़ : चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के लिए निर्देशक प्रशांत नील को धन्यवाद देते हुए कहा- “फ़िल्म ने मुझे मेरी क्षमता की याद दिला दी”

KGF: चैप्टर 2 में संजय दत्त

KGF: चैप्टर 2 में संजय दत्त के दमदार खलनायक 'अधीरा' के किरदार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और यह सभी के उम्मीदों से काफी आगे निकल कर सामने आया है। अपने इस किरदार के साथ अभिनेता ने साबित कर दिया है कि जब चरित्र को अपनी क्षमता के अनुसार निभाने की बात आती है, तो उनका व्यक्तित्व अतुलनीय होता है ।

हाल ही में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए एक धन्यवाद देता हुआ नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने निर्देशक प्रशांत नील और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मिलकर संजू को उनके जीवन की सबसे खास फिल्म दी है। संजय ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हर बार एक समय में मैं एक ऐसी फिल्म की तलाश करता हूं जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दे। केजीएफ चैप्टर 2' मेरे लिए वह फिल्म थी। इसने मुझे मेरी क्षमता की याद दिला दी और इसके बारे में कुछ ऐसा महसूस हुआ कि मैं कह सकता था मुझे बहुत मजा आया ।  मेरे निर्देशक प्रशांत नील ने मुझे खतरनाक 'अधीरा' का विजन बेच दिया था। फिल्म में मेरी भूमिका का श्रेय पूरी तरह प्रशांत को जाता है।”

ऐसे में KGF: चैप्टर 2 की रिलीज के साथ, संजय दत्त के प्रशंसक अगले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस तरह से अभिनेता जहां भी जा रहे हैं, वहां वह अपने प्रशंसकों के साथ बेहतरीन पलों का आनंद ले रहे हैं।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, संजय दत्त के पास बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित घुड़चढ़ी, शमशेरा और तूलसीदास जूनियरो जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में पाइपलाइन में हैं।