दबंग 3 के साथ सलमान खान एक बार फ़िर अपने लोकप्रिय किरदार चुलबुल पांडे के रूप में नजर आएंगे । दबंग 3 की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में दर्शक इस फ़िल्म के साथ मनोरंजन के ट्रिपल डोज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । एक तरफ़ जहाँ फ़िल्म के ट्रेलर और गाने ने सभी का ध्यान आकर्षित किया हुआ है, वही सोशल मीडिया पर सलमान खान के चुलबुल का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है । इससे पहले, निर्माताओं ने चुलबुल पांडे के जीआईएफ और स्टिकर जारी किए थे, जिसके जरिये उनके विभिन्न मूड को सिग्नेचर स्टाइल के माध्यम से दर्शाया गया था । अब, मेकर्स दर्शकों को चुलबुल जैसा बनने का मौका दे रहे हैं ।

Dabangg 3: मेकर्स ने फ़ैंस को दिया सलमान खान की तरह 'चुलबुल पांडे' बनने का मौका, ये है पूरी प्रोसेस !

दबंग फ़िल्टर के साथ बनिए सलमान खान की तरह चुलबुल पांडे

उन्होंने रॉबिनहुड पांडे के दिल के आकार वाले चश्मे के साथ दबंग 3 फ़िल्टर लॉन्च किया है । सिर्फ इतना ही नहीं, अगर उपयोगकर्ता अपने सिर को झटकता है तो चश्मा घूम कर सिर के पीछे पहुंच जाता है, ठीक उसी तरह जैसे कि चुलबुल फिल्म में अपना चश्मा घुमाते है ।

छाया सलमान का स्वैग

इस तकनीक के जरिये, उपयोगकर्ताओं को चुलबुल की तरह बनने और उनके स्वैग का आनंद लेने का एक अनूठा मौका पेश किया गया है । बॉलीवुड में पहली बार, एक प्रमोशनल फिल्टर फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट तीनों पर एक साथ लाइव होगा ।

जबकि दर्शकों को दबंग फ़िल्टर खूब रास आ रहा है, वही सबसे पहले चुलबुल पांडे ने खुद फ़िल्टर के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है । इतना ही नहीं, रज्जो और ख़ुशी ने भी अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्टर के साथ वीडियो पोस्ट किए है ।

यह भी पढ़ें : Dabangg 3: विलेन के साथ फ़ाइट सीन में सलमान खान के परफ़ेक्ट एब्स बनाएंगे क्लाइमेक्स को यादगार

दबंग 3 बॉलीवुड की सफ़ल दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और किचा सुदीप मुख्य भूमिका निभा रहे है । वहीं, दबंग 3 के साथ महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है । यह फ़िल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है ।