Sooryavanshi Box Office: रिलीज के पहले दिन 26.29 करोड़ रु की कमाई कर सूर्यवंशी बनी अक्षय कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे ग्रॉसर, ये है पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अक्षय की टॉप 10 फ़िल्में

Nov 6, 2021 - 12:03 hrs IST

फ़ाइनली अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई । रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी पिछले 18 महीनों से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही थी । और इतने इंतजार के बाद जब सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया, इतना की इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफ़िस पर एक इतिहास रच दिया । सूर्यवंशी के साथ अक्षय ने एक बार फ़िर एक्शन शैली की फ़िल्म में वापसी की । सूर्यवंशी में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन स्पेशल कैमियो में नजर आए जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं ।

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफ़िस पर रचा इतिहास

सूर्यवंशी की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट पर नजर डालें यो, इसने अपनी रिलीज के पहले दिन 26.29 करोड़ रु की कमाई की । यदि अक्षय की अन्य फ़िल्मों की ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर नजर डालें तो सूर्यवंशी अक्षय की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे ग्रॉसर बन गई है । जबकि ओपनिंग डे बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में अक्षय की मिशन मंग़ल, जिसने 29.16 करोड़ रु की कमाई की, डे 1 पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है । इसके बाद सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ रु की कमाई कर दूसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद अक्षय की स्पोर्ट्स ड्रामा गोल्ड आती है जिसने पहले दिन 25.25 करोड़ रु की कमाई की ।

ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर कोरोना महामारी का असर पड़ सकता है क्योंकि महाराष्ट्र जैसे बड़े मार्केट पर सिनेमाघर में 50% ऑक्यूपेंसी प्रतिबंध इसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में एक रुकावट बन सकता है । यही वजह है कि सूर्यवंशी अक्षय की अन्य फ़िल्मों की ओपनिंग कलेक्शन को मात नहीं दे पाई । बहरहाल पंजाब जैसे राज्यों ने सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है ऐसे में सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में एक जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है ।

रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अक्षय की टॉप 10 फ़िल्में-

मिशन मंगल - 29.16 करोड़ रु

सूर्यवंशी - 26.29 करोड़ रु

गोल्ड - 25.25 करोड़ रु

केसरी - 21.06 करोड़ रु

सिंह इज ब्लिंग - 20.67 करोड़ रु

2.0 - 20.25 करोड़ रु

गुड न्यूज- 17.56 करोड़ रु

हाउसफ़ुल 4 - 16.50 करोड़ रु

हाउसफ़ुल 3 - 15.21 करोड़ रु

ब्रदर्स- 15.20 करोड़ रु

वहीं सूर्यवंशी के पहले दिन के ओवरसीज मार्केट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट इस प्रकार है-

पहला दिन

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस

97,061 अमेरिकी डॉलर [71.01 लाख रु] 92 स्क्रीन से

न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस

14,193 अमेरिकी डॉलर [10.52 लाख रु] 17 स्क्रीन से

Related Articles

Recent Articles