करण जौहर की ड्राइव के बाद अब नेटफ़्लिक्स हुआ सतर्क, रिलीज से पहले होगा क्वालिटी चेक

Nov 8, 2019 - 12:02 hrs IST

अब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के लिए ये आसान नहीं होगा कि वे OTT प्लेटफ़ॉर्म पर किसी भी चीज को लोड कर दे । करण जौहर की ड्राइव, जो थिएटर में रिलीज न होकर डायरेक्ट नेटफ़्लिक्स पर रिलीज हुई, को मिले नकारात्मक रिव्यूज के बाद, अब नेटफ़्लिक्स सतर्क हो गई है । नेटफ़्लिक्स ने भारतीय बाजार से लिए जाने वाले कंटेंट का क्वालिटी चेक करने का फ़ैसला किया है ।

करण जौहर की ड्राइव को मिली आलोचना के बाद नेटफ़्लिक्स ने लिया फ़ैसला

''क्योंकि आप एक लोकप्रिय फ़िल्ममेकर हो इसलिए आप हमेशा ही अच्छा कंटेट पेश करेंगे, ऐसा जरूरी नहीं है । लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन के पास अपने अंतरराष्ट्रीय मानक हैं, इसलिए वह कुछ भी नहीं ले सकता है ।'' सूत्र ने बताया ।

यह भी पढ़ें : ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के 'न्यूड' सीन को दर्शक बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे

असल में नेटफ्लिक्स ने "अच्छे विश्वास" के साथ करण जौहर के साथ एक पैकेज डील की । लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये डील इस तरह गलत साबित होगी । लेकिन अब से नियम बदल जाएंगे । अब बड़े-बड़े मेकर्स को भी बिना क्वालिटी चेक के पास नहीं किया जाएगा ।'' सूत्र ने बताया ।

Related Articles

Recent Articles