Animal Box Office: रणबीर कपूर की एनिमल ने महज 10 दिनों में पीछे छोड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में-पठान, गदर 2 और बाहुबली 2 ; बनी एडल्ट सर्टिफिकेट पाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

Dec 11, 2023 - 19:48 hrs IST

साल 2023 बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ । साल की शुरुआत से लेकर अंत तक ऐसी-ऐसी फ़िल्में आई जिसने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स एक झटके में तोड़ दिए । और इस सूची में अब शामिल हो चुकी है संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल जिसने अपनी रिलीज के महज़ 10 दिन में ही कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया । 100, 200 नहीं एनिमल ने अपने दूसरे हफ़्ते 400 करोड़ रू का आँकड़ा पार कर एक नया इतिहास रच दिया है ।

रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

दर्शकों से अपार प्यार पा रही रणबीर कपूर की एनिमल 10 दिनों में कुल 434.02 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर एनिमल ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों जैसे शाहरुख खान की पठान, सनी देओल की गदर 2, साउथ की केजीएफ़ 2 और बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है । नतीजतन एनिमल सबसे जल्दी 400 करोड़ की कमाई करने वाली अब तक की दूसरी फ़िल्म बन गई है ।

अब तक की सबसे तेज़ 400 करोड़ की कमाई करने वाली फ़िल्में-

जवान- 410.43 करोड़ रू - 9 दिन

एनिमल - 434.02 करोड़ रू - 10 दिन

पठान - 401.4 करोड़ रू - 11 दिन

ग़दर 2 - 400.70 रू - 12 दिन

बाहुबली 2 -  400.3 करोड़ रू - 18 दिन

केजीएफ – चैप्टर 2 - रु. 401.8 करोड़ रू - 23 दिन

रणबीर की एनिमल ने कई फ़ैक्ट्स को दरकिनार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है । एनिमल पहली ऐसी एडल्ट फ़िल्म है जिसने 400 करोड़ का आँकड़ा पार किया है । इसी के साथ रणबीर ने भी एनिमल के साथ 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है ।

एडल्ट सर्टिफिकेट पाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फ़िल्में

एनिमल - 434.02 करोड़ रू

कबीर सिंह - 278.24 करोड़ रू

द कश्मीर फाइल्स - 252.90 करोड़ रू

द केरला स्टोरी - 242.20 करोड़ रू

OMG  2 -  150.17 करोड़ रू

दिलचस्प बात ये है कि, रिलीज के इतने दिन बाद भी रणबीर की एनिमल अपने लिए दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है । ये देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि फ़िल्म आने वाले दिनों में भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी ।

Related Articles

Recent Articles