अटल बिहारी वाजपेयी ने निधन से टूटीं लता मंगेशकर, कहा-'एक बार फ़िर मैंने अपने पिता को खो दिया'

Aug 17, 2018 - 11:00 hrs IST

देश के सबसे चहेते प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हर किसी के लिए शोक का कारण बन गया है । गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी ने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली । भारत रत्न प्राप्त वाजपेयी काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उनके निधन से बॉलीवुड व राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई । वाजपेयी के निधन से स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर बेहद दुखी है । अटल बिहारी वाजपेयी को अपने पिता समान बताते हुए लता मंगेशकर ने कहा कि उन्होंने एक बार फ़िर अपने पिता को खो दिया ।

लता मंगेशकर को बेटी कहकर बुलाते थे अटल बिहारी वाजपेयी

वाजपेयी को अपनी श्रद्धाजंली देते हुए लता ने लिखा, "ऋषि तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसे लगा जैसे मेरे सर पर पहाड़ टूटा हो । क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था ।" मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दद्दा कहके बुलाती थी । आज मुझे वैसा दुख हुआ है जैसे मेरे पिता जी के स्वर्गवास के समय हुआ था । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।"

यह भी पढ़ें : 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए शाहरुख खान ने लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट

लता ने आगे कहा कि, "मुझे ऐसा लगता है कि भारत से आज एक साधु पुरुष चला गया । वे बहुत अच्छे लेखक और कवि थे । उनके भाषण सुनने के लिए लोग तरसते थे । अटलजी के भाषण में सब सच होता था । वे सच्चे और अच्छे इंसान थे । कभी किसी का दिल नहीं दुखाया । उनकी कोशिश होती थी कि सब ठीक रहें, ठीक हो । मैं उनको पिता समान मानती थीं ।"

Related Articles

Recent Articles