दूरदर्शन की लोकप्रिय न्यूजरीडर सलमा सुल्तान से मिले 'सुल्तान' सलमान

Nov 23, 2016 - 11:13 hrs IST

दूरदर्शन युग की यादों को पुनर्जीवित करने के लिए, हमें 80 के दशक की सबसे लोकप्रिय न्यूज़रीडर सलमा सुल्तान के दीदार हुए । और इसमें खास बात ये है कि सलमा सुल्तान को बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान के साथ देखा गया ।

हाल ही में जो पिक्चर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रही है वो है सलमान खान का 69 वर्षीय पत्रकार सलमा सुल्तान के सर पर किस करने वाली तस्वीर का घूमना । गौरतलब है कि सलमा सुल्तान दूरदर्शन चैनल की सबसे पुरानीं न्यूजरीडर हैं और उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर के तीन दशक बिता दिए । सलमा सुल्तान ने न केवल एक न्यूजरीडर के रूप में लोकप्रियता हासिल की बल्कि उनके स्टाइलिश ट्रेंड्स को भी खूब सराहना मिली । हालांकि अभी ये तो साफ़ नहीं हुआ है कि सलमान खान, सलमा सुल्तान से क्यों मिले, लेकिन ये तस्वीर हमें दूरदर्शन की यादें ताजा करवाती है ।

पिछली बार सुल्तान में नजर आए सलमान खान इन दिनों कबीर खान की आगामी पीरियड फ़िल्म ट्यूबलाइट के लिए काम कर रहे हैं और उसके खत्म होते ही समलान खान अली अब्बास ज़फ़र की टाइगर सीरिज की फ़िल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे ।

Related Articles

Recent Articles