सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर दिन होते नए खुलासे इस केस को और पेचीदा बना रहे हैं । हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि सुशांत के निधन से एक दिन पहले यानि 13 जून को रिया चक्रवर्ती से उनकी मुलाकात हुई थी । लेकिन सुशांत से रिया की मुलाकात वाली बात को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने खारिज कर दिया है । सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत अवस्था में पाए गए थे । इस दौरान उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी घर पर मौजूद थे । इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने ही कथित रूप से सबसे पहले सुशांत को कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया था ।इसलिए सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से काफ़ी गहन पूछताछ कर रही है ।
सिद्धार्थ पिठानी ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात नकारी
13 जून को सुशांत से रिया की मुलाकात पर सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने 8 जून के बाद सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात नहीं की थी । इतना ही नहीं सिद्धार्थ पिठानी ने ये भी बताया कि रिया ने कथित तौर पर सुशांत को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया था । गौरतलब है कि मुंबई में बीजेपी के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने यह दावा किया था कि एक चश्मदीद ने रिया को सुशांत के घर पर 13 जून की रात 2 से 3 के बीच देखा था । और सुशांत रिया को छोड़ने उनके घर गए थे ।
इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत के घर 13 तारीख को पार्टी हुई थी और रिया भी उनके घर पहुंची थीं। हालांकि, सुशांत के कुक नीरज ने अपने बयान में स्पष्ट तौर पर कहा है कि 13 तारीख को न तो कोई सुशांत से मिलने के लिए आया था और न ही घर पर किसी तरह की कोई पार्टी हुई थी ।
सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई के द्वारा सिद्धार्थ पिठानी का बयान सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज करने के लिए समन भेजा गया है ।