रणवीर सिंह स्टारर 83 के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है । जबरदस्त वर्ड ऑफ़ माउथ के बावजूद दर्शकों के बीच फ़िल्म को लेकर उत्साह काफ़ी कम रहा जिसका सीधा असर फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है । 83 का ओपनिंग डे कलेक्शन 12.64 करोड़ रु रहा इसके बाद क्रिसमर पर फ़िल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया और फ़िल्म ने 16.95 करोड़ रु कमाए । अगले दिन रविवार को भी ये बढ़त जारी रही और फ़िल्म ने 17.41 करोड़ रू कमाए और इस तरह 3 दिनों में 83 ने कुल 47 करोड़ रु कमा लिए । जहां मुंबई, दिल्ली, पुणे जैसे बड़े शहरों में सोमवार का कलेक्शन मजबूत बना हुआ है, वहीं बाकी जगह 83 दर्शक जुटाने में संघर्ष कर रही है ।
रणवीर सिंह की 83 का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं
और अब बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि कई शहरों में रणवीर की फ़िल्म 83 के शो में कटौती कर दी गई है । जो शो पहले 83 को अलॉट किए गए थे उन्हें अब हॉलीवुड फ़िल्म स्पाइडर-मैन : नो वे होम और तेलुगू फ़िल्म, जो हिंदी में भी डब हुई है, पुष्पा : द राइज पार्ट 1 के साथ रिप्लेस कर दिया गया है । 83 की तुलना में स्पाइडर-मैन और पुष्पा ज्यादा दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही हैं ।
नाम न छापने की शर्त पर एक ट्रेड एक्सपर्ट ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “पूरे भारत में 83 के करीब 10-15% शो बंद कर दिए हैं । वीकेंड के दौरान फ़िल्म को लेकर लोगों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था । कई जगह पर इसने पुष्पा: द राइज ने 1/4वां कारोबार किया ।”
सूरत का फ़्राइडे सिनेमा इसका जीता-जागता उदाहरण है । तीन स्क्रीन वाले इस मल्टीप्लेक्स में 83 के 9 शो और शुक्रवार को पुष्पा: द राइज-पार्ट 1 के 5 शो चले । शनिवार को मैनेजमेंट ने 83 के शो की संख्या 9 से घटाकर 7 कर दी । रविवार को इसे 7 से घटाकर 3 शो कर दिया गया और सोमवार से उनकी योजना एक दिन में फिल्म के 4 शो चलाने की है ।
83 के शोज को पुष्पा के साथ रिप्लेस किया
द फ्राइडे सिनेमा के मालिक किरीटभाई टी वाघासिया ने कहा, “रविवार को पुष्पा: द राइज के सभी शो हाउसफुल थे । वहीं 83 के पास दर्शक नहीं थे । 83 का एक दोपहर का शो रविवार को हाउसफ़ुल चला गया । अभी सोमवार की सुबह है और 83 के शो का अभी तक एक भी टिकट नहीं बिका है । पुष्पा: द राइज के शाम के शो, इस बीच, लगभग भरे हुए हैं ।”
बिहार में भी 4 सिनेमाघरों ने 83 के शोज को पुष्पा के साथ रिप्लेस कर दिया है ।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारें में कहा कि, “मुझे (शो कम करने के बारे में) जानकारी नहीं है । लेकिन मल्टीप्लेक्स के लिए किसी विशेष फिल्म के शो को कम करना और इसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली फिल्म के साथ रिप्लेस करना एक सामान्य बात है ।”
83 का नुकसान स्पाइडर-मैन और पुष्पा का लाभ है क्योंकि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं ।
यहां तक की इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही जर्सी भी 83 के लिए एक बड़ा कॉम्पिटिशन होगी । 83 के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन को देख ट्रेड और इंडस्ट्री इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या 83 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाएगी या नहीं । इस पर अतुल मोहन ने कहा, “83 तो 83 करोड़ रु भी नहीं कमा पाएगी ।” 83 मेकर्स भी यही चाहते होंगे..…की कैसे भी करके बस 100 करोड़ हो जाए ।