फरहान अख्तर डॉन 3 लाने की तैयारियों में जुट चुके हैं  । पिछले महीने, बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि फरहान अख्तर ने डॉन 3  के लिए शाहरुख़ खान को स्क्रिप्ट सुनाई लेकिन अभिनेता को स्क्रिप्ट में उतना दम नहीं लगा इसलिए उन्होंने फ़िलहाल डॉन 3 को करने से इंकार कारा दिया । इसके बाद फ़रहान अख़्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया ।

ce4e6b59-477d-46e2-ac1f-4393342ad560

फ़रहान अख़्तर की डॉन 3

और अब हमें डॉन 3 की स्क्रिप्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट मिली है । बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "फरहान चाहते थे कि डॉन 3  में अमिताभ बच्चन और शाहरुख एक साथ आए । दिलचस्प बात यह है कि बच्चन साहब ओरिजनल डॉन (1978) में मुख्य भूमिका में थे । इस फ़िल्म का एक अलग अंत था जिसमें अच्छे स्वभाव वाले विजय को जीवित और डॉन को मरते हुए दिखाया गया था, जबकि शाहरुख़ की डॉन का अंत इसके विपरीत था । इसलिए, यह स्पष्ट नहीं है कि डॉन 3  में  बिग बी अपनी ओरिजनल फ़िल्म से अपने किरदार को निभाएंगे या नहीं  । हालांकि, फरहान ने निश्चित रूप से अमिताभ बच्चन और शाहरुख को डॉन 3 में कास्ट करने के बारे में सोचा था ।

सूत्र ने आगे बताया की, “फ़रहान की डॉन 3  के प्लॉट में रणवीर सिंह का भी स्पेशल कैमियो था । वह इसमें डॉन की भूमिका में नज़र आने वाले थे । विचार यह था कि SRK का डॉन किरदार रणवीर के डॉन किरदार को बैटन पास करेगा ताकि वह भविष्य के हिस्सों में प्रतिष्ठित भूमिका निभा सके ।

डॉन 3 अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है

सूत्र ने आगे बताया की, “डॉन 3 अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और अगर शाहरुख अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह इस फ़िल्म का हिस्सा बनाते है , तो यह एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ओपनिंग साबित होती, खासकर तब जब इस फ़िल्म को हॉलिडे के दौरान रिलीज़ किया जाता ।

सूत्र ने अंत में कहा की, “ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की फ़रहान डॉन 3  के लिए अपने इसी प्लॉट पर टिके रहते हैं या किसी नई कहानी के साथ आएंगे