सिम्बा के बाद अब रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह लेकर आ रहे हैं कॉमेडी ड्रामा सर्कस । रणवीर सिंह की सर्कस शेक्सपियर के प्ले कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बेस्ड है । इस फ़िल्म में रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे और उनके साथ इस फ़िल्म में जैकलीन फ़र्नांडीज और पूजा हेगड़े दिखाई देंगी । और अब बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि सर्कस अब अपने आखिरी पड़ाव पर है । हमें पता चला है कि मेकर्स ऊटी में सर्कस के आखिरी शेड्यूल को अंजाम देंगे । इसके लिए फ़िल्म की पूरी टीम ऊटी पहुंचेगी ।
रणवीर सिंह की सर्कस
फ़िल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने डिटेल में जानकारी देते हुए बताया, “सर्कस की शूटिंग के लिए रोहित बहुत समय पहले ही ऊटी जाने वाले थे लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के कारण ये सब होल्ड पर चला गया । अब जबकि स्थिती नॉर्मल हो रही है तो सर्कस की टीम इसके आखिरी शेड्यूल को ऊटी में पूरा करने के लिए तैयार है ।
सर्कस के बारें में सूत्र ने आगे बताया, “रोहित, रणवीर और पूरा क्रू ऊटी जाएगा और 1 दिसंबर से फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे । शूटिंग लोकेशन भी पहले ही फ़ाइनल हो गई है । कहा जा रहा है कि यहां वो सीन्स शूट होंगे जिसमें फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट की जरूरत है और फ़िल्म के अहम सीक्वंस में से एक है ।”
दिवाली 2022 पर रिलीज हो सकती है सर्कस
सर्कस की रिलीज के बारें में कहा जा रहा है कि मेकर्स दिवाली 2022 को सर्कस की रिलीज के लिए लॉक करने की प्लानिंग कर रहे हैं ।
सर्कस की रिलीज के बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “रोहित और उनकी टीम का मानना है कि सर्कस, जो एक फ़ुल ऑन कॉमेडी फ़िल्म है, दीवाली रिलीज के लिए एकदम परफ़ेक्ट रहेगी । जिन लोगों ने भी सर्कस की झलक देखी है वे बताते हैं कि रोहित ने इस फ़िल्म को फ़ेयरी टेल डिज्नी वर्ल्ड की तरह बनाया है जो इससे पहले हिंदी सिनेमा में कभी नहीं देखा गया है ।
सर्कस एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें शानदार विजुअल्स देखने को मिलेंगे । इसलिए रोहित इस फ़िल्म को 2022 के दीवाली वीकेंड पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं । कॉमिक शैली की फ़िल्में दिवाली पर बहुत ज्यादा पसंद की जाती रही हैं और रोहित के लिए रोशनी का ये त्यौहार काफ़ी लकी साबित भी हुआ है । इस दौरान रिलीज हुई उनकी पिछली फ़िल्मों का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है ।”