दीपिका पादुकोण, जो हाल ही में अपने पति रणवीर सिंह के साथ उनकी हालिया रिलीज स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में उनकी रील लाइफ़ पत्नी के किरदार में नजर आईं, जल्द ही शाहरुख खान के साथ उनकी कमबैक फ़िल्म पठान में एक्शन अवतार में नजर आएंगी । दीपिका पादुकोण पठान में एक स्पेशल एजेंट के किरदार में नजर आएंगी और इस फ़िल्म में उनके खतरनाक एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे । दीपिका को अपने स्टंट्स खुद करना पसंद है । वह बहुत एथलेटिक है । उन्होंने अपनी दो शुरूआती फ़िल्मों ओम शांति ओम और चांदनी चौक टू चाइना में एक के बाद एक डबल रोल करने को मिले जिसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली । और अब इसका फ़ायदा उनकी आगामी फ़िल्म पठान को भी मिलने वाला है ।
दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार
चांदनी चौक टू चाइना में दीपिका को अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ मार्शल आर्ट करने का मौका मिला और इसके लिए अभिनेत्री ने बिना किसी बॉडी डबल की मदद के खुद ही अपने स्टंट्स किए । इस फ़िल्म में दीपिका ने कई खतरनाक स्टंट्स किए थे ।
चांदनी चौक टू चाइना के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि, “हमारी फ़िल्म में कुछ दृश्य ऐसे थे जो हमें बहुत खतरनाक लगे । लेकिन दीपिका ने उन खतरनाक स्टंट्स सीन को बिना किसी बॉडी डबल की मदद लिए खुद किया । वह बहुत एथलेटिक हैं । फिर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार थे जिन्होंने दीपिका को ऐसा करने के लिए इंस्पायर किया । जहां अक्षय ने इतना ऑन-स्क्रीन एक्शन किया था वहीं दीपिका के लिए यह एक नया अनुभव था । दीपिका ने अपने एक्शन सीन्स को खुद करने के लिए बहुत मेहनत की थी ।”
दीपिका पहले भी कर चुकी हैं अपने स्टंट्स
चांदनी चौक टू चाइना ही नहीं दीपिका ने रजनीकांत स्टारर फ़िल्म Kochadaiyaan में भी अपने स्टंट्स खुद ही किए थे । इस फ़िल्म में दीपिका के 10 मिनट के स्टंट को पीटर हेन ने कोरियोग्राफ किया था जिन्होंने रोबोट में रजनीकांत के स्टंट डिजाइन किए थे ।
और अब दीपिका को एक बार फ़िर अपने स्टंट्स खुद करने का मौका मिल रहा है सिद्धार्थ आनंद की एक्शन ड्रामा फ़िल्म पठान के साथ । दीपिका ने पठान में अपने खतरनाक स्टंट्स को बिना किसी बॉडी डबल की मदद लिए खुद करने का फ़ैसला किया । इस फ़िल्म में दीपिका के कुछ रिस्की एक्शन सीन्स हैं ।
दीपिका ने एक बार मुझसे कहा था कि, “मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां खेल समाया हुआ है। मेरी बहन एक पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी है । स्क्रीन पर अपने स्टंट खुद करना मेरे लिए एक सपने जैसा है ।”