बैंग-बैंग, वॉर, पठान और फ़ाइटर बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब फ़ेमस फ़िल्ममेकर महावीर जैन के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल थ्रिलर बना रहे है । यह फ़िल्म धार्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की ज़िंदगी के एक ख़ास घटना से इंस्पायर होगी । सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन मिलकर इस अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर का निर्माण कर रहे हैं ।
श्री श्री रविशंकर की ज़िंदगी से इंस्पायर फ़िल्म
सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की इस फ़िल्म में वैश्विक आध्यात्मिक नेता और मानवतावादी, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जीवन की उस उल्लेखनीय सच्ची घटना को दर्शाया जाएगा जिसमें उनके हस्तक्षेप से कोलंबिया का 52 साल पुराना क्रूर गृहयुद्ध बिना एक भी गोली चलाए सुलझा लिया गया था । लैटिन अमेरिका की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित, इस फिल्म में प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के साथ प्रभावशाली कलाकार और क्रू होंगे ।
यह घोषणा वाशिंगटन डी.सी. में हाल ही में आयोजित विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में हुई । इस ऐतिहासिक सभा में 180 से अधिक देशों के लाखों लोग एक साथ आए, जिसने एकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की शक्ति का प्रदर्शन किया । यह फिल्म इस संदेश की निरंतरता के रूप में कार्य करती है, जो ‘एक विश्व एक परिवार’ के भारतीय दर्शन और गुरुदेव के अहिंसा के प्रति अटूट समर्पण को प्रतिध्वनित करती है ।
मोंटू बस्सी द्वारा लिखित यह फिल्म एक विश्व, एक परिवार के भारतीय दर्शन और गुरुदेव की अहिंसा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।