ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की जांच-पड़ताल दिन-प्रति-दिन और सख्त होती जा रही है । ड्रग्स मामले में एक के बाद एक नए सामने आ रहे हैं । और अब एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के अंधेरी स्थित घर पर शनिवार सुबह छापा मारा है । तलाशी के दौरान जांच एजेंसी को भारती सिंह के घर से कम मात्र में ड्रग्स बरामद हुई ।

ड्रग्स मामले में फ़ंसी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति, घर से ड्रग्स मिलने के बाद NCB ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया

एनसीबी भारती सिंह से पूछताछ करेगी

ड्रग्स मिलने के बाद एनसीबी की टीम भारती और हर्ष को पूछताछ के लिए अपने साथ एनसीबी के दफ़्तर में ले गई । कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एनसीबी को भारती सिंह के घर से बहुत कम मात्रा में Cannabis बरामद हुआ है ।

कपिल शर्मा के शो, द कपिल शर्मा शो में अपनी चुलबुली कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाली भारती और अब ड्रग्स मामले में एनसीबी के सख्त सवालों का जवाब देना होगा । एनसीबी ने पूछताछ के लिए भारती और उनके पति दोनों को समन भेजा है ।

ड्रग्स मामले में फ़ंसी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति, घर से ड्रग्स मिलने के बाद NCB ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया

खबरों की मानें तो, भारती का नाम एनसीबी की टीम को पूछताछ के दौरान एक ड्रग पैडलर ने दिया जिसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई ।