स्टार किडस को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए जाने जाने वाले फ़िल्ममेकर करण जौहर, अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को भी बॉलीवुड में हीरो के तौर पर लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन आर्यन खान को बॉलीवुड हीरो नहीं बनना । आर्यन खान ने एक बार नहीं बल्कि, कई बार करण जौहर के इस ऑफ़र को ठुकरा दिया है ।

 आर्यन खान को पापा शाहरुख़ खान की तरह एक्टिंग में नहीं बल्कि इस क्षेत्र में बनाना है अपना करियर ; ठुकराया करण जौहर का आकर्षक ऑफ़र

आर्यन खान को नहीं बनना हीरो 

करण जौहर चहाते हैं की आर्यन बतौर हीरो बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करे लेकिन आर्यन की अपने फ़्यूचर को लेकर अलग ही प्लानिंग है । इस बारें में करीबी सूत्र ने बताया, “करण जौहर ने आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए सीरियस रूप से आकर्षक ऑफ़र दिया । लेकिन आर्यन ने इसके लिए मना कर दिया । तब करण को लगा कि, ‘बच्चा है, घर की बात है, कुछ दिन में लाइन पे आ जाएगा ।लेकिन आर्यन अपनी बात पर अडिग रहे और उन्होंने क्लियरली करण को न कह दिया ।

इसके बाद आर्यन की फ़ैमिली यानी पापा शाहरुख़ खान और मम्मी गौरी खान को भी समझ आ गया की आर्यन को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है । फिर करण जौहर को ये भी समझ आ गया और उन्होंने मजाक के तौर पर भी आर्यन को स्टार बनने का सुझाव देना बंद कर दिया । 

अपने अच्छे लुक्स के बावजूद आर्यन को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है । बल्कि आर्यन को फ़िल्मेकिंग में ज़्यादा रुचि है इसलिए वह फ़िल्ममेकर बनना चाहते हैं ।

आर्यन को हीरो बनाने के लिए न केवल करण जौहर बल्कि ज़ोया अख्तर ने भी आर्चीज़ कॉमिक पुस्तकों के अपने रूपांतरण में उन्हें लॉन्च करने का ऑफ़र दिया था । लेकिन आर्यन ने एक्टिंग के इस ऑफ़र को भी ठुकरा दिया । हालांकि, जोया अख़्तर की फ़िल्म द आर्चीज से आर्यन की बहन सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रख रही है ।