अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और अक्षय कुमार की कल्ट कॉमेडी फ़िल्म वेलकम ने लोगों के दिलो-दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी है कि हर कोई इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है । जहां अब तक वेलकम फ़्रैंचाइजी के 2 पार्ट आ चुके हैं वहीं अब इसके तीसरे पार्ट की प्लानिंग चल रही है । वेलकम और वेलकम रिटर्न्स के बाद अब मेकर्स वेलकम 3 लाने की प्लानिंग कर रहे हैं । वेलकम 3 में एक बार फ़िर अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी ।
अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल की वेलकम
खबरों कि मानें तो, वेलकम 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है । अब मेकर्स इसकी शूटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं । कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2022 के दूसरे हाफ में शुरू की जा सकती है । जहां अनिल और नाना पाटेकर वेलकम 3 का अहम हिस्सा होंगे वहीं परेश रावल भी एक बार फ़िर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएंगे । इन तीनों के अलावा इस फिल्म में किसी बड़े स्टार को कास्ट करने की तैयारी भी चल रही है । ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी ।
फिरोज नाडियाडवाला द्दारा बनाई जाने वाली वेलकम 3 भी अपनी दोनों किश्तोंकी करत कॉमेडी से भरपूर होगी ।
बता दें कि वेलकम फ़्रैंचाइजी का पहला पार्ट जहां साल 2007 में आया था वहीं वेलकम रिटर्न्स 2015 में रिलीज हुई थी । वेलकम में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ़ एक साथ नजर आए थे और इस फ़िल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था । वेलकम में फिरोज खान अंतिम बार नजर आए थे । उसके बाद 2009 में फिरोज खान की मृत्यु हो गई थी । वहीं वेलकम रिटर्न्स में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन नजर आईं थी लेकिन ये फ़िल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी ।