सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म गुडबाय में नजर आने वाले हैं । गुड बाय एक सोशल फ़ैमिली ड्रामा है जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता भी लीड रोल में नज़र आएंगी । यह फ़िल्म इसी शुक्रवार यानी यानी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं । ऐसे में अमिताभ ने अपनी इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को खास तोहफा दिया है । अमिताभ बच्चन स्टारर गुडबाय की ओपनिंग डे की टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है ।

 अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की गुडबाय ने फ़ैंस को दिया तोहफ़ा, 7 अक्टूबर को रिलीज़ के दिन गुड बाय का टिकट सिर्फ़ 150 रुपये में

अमिताभ बच्चन स्टारर गुडबाय

7 अक्टूबर को गुड बाय का टिकट सिर्फ़ 150 रुपये में मिलेगा । गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित गुडबाय अपनी रिलीज़ के बेहद क़रीब है ऐसे में फ़ैंस को मेकर्स की ओर से दिया गया ये तोहफ़ा सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या बढ़ाने में सही काम करेगा ।

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें बच्चन टिकट की कीमत संबंधी घोषणा करते नजर आ रहे हैं । वीडियो में अमिताभ ने कहा,  “नमस्कार मैं हूं अमिताभ बच्चन, हमारी फिल्म आ रही है 7 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में । हमने मिलकर फैसला किया है कि 7 अक्टूबर को गुड बाय फिल्म के दाम कुछ स्पेशल हों, 150 रुपये । तो जाइए अपने परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघरों में, वहीं मिलते हैं आपसे ।

गुडबाय में अमिताभ, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के अलावा पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम रोल में नज़र आएँगी। गुडबाय जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक इमोशन ड्रामा फ़िल्म है ।