अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फ़िल्म पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है । पैन इंडिया फ़िल्म पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 का हिंदी वर्जन हिंदी भाषी क्षेत्रों में बहुत पसंद किया जा रहा है । नतीजतन पुष्पा (हिंदी) बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज से शानदार प्रदर्शन कर रही है । समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पा रही पुष्पा (हिंदी) अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर 47.09 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । हर गुजरते दिने के साथ फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में उछाल देखने को मिल रहा है । इसलिए जहां पहले पुष्पा (हिंदी) अपने पहले हफ़्ते में 1401 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी वहीं इसके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इसकी स्क्रीन्स की संख्या को बढ़ा दिया है ।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तीसरे हफ़्ते भी बढ़ाया स्क्रीन्स काउंट

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज - पार्ट 1

खबरों की मानें तो, पुष्पा (हिंदी) को जहां रिलीज के पहले हफ़्ते में 1401 स्क्रीन्स मिली थी, फ़िर दूसरे हफ़्ते में 1500 स्क्रीन्स मिली वही अब तीसरे हफ़्ते बढ़कर 1600 स्क्रीन्स हो गई है । यानि पुष्पा (हिंदी) अपने तीसरे हफ़्ते में बढ़कर 1600 स्क्रीन्स पर देखने को मिल रही है । फ़िल्म की बढ़ती डिमांड को देखते हुए और शाहिद कपूर की जर्सी, जो पहले 31 दिसंबर को रिलीज होनी थी, पोस्टपोन होने के कारण पुष्पा की स्क्रीन्स की संख्या बढ़ा दी गई है ।

यकीनन अब तक 47.09 करोड़ रु की कमाई कर चुकी पुष्पा (हिंदी) बढ़ी स्क्रीन्स संख्या की वजह से और ज्यादा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में कामयाब होगी । इसके अलावा अगले एक हफ़्ते तक कोई फ़िल्म भी रिलीज नहीं हो रही, इसका फ़ायदा भी पुष्पा को मिलेगा ।