बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे 3 साल बाद फ़िल्मों में वापसी कर रही हैं । साल 2018 में फ़न्ने खां में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पसंदीदा फ़िल्ममेकर मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन से अपना कमबैक कर रही हैं । यह एक मेगा बजट की तमिल फ़िल्म है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का किरदार एक अलग तरह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी । और अब ऐश्वर्या ने हैदराबाद में फ़िल्म के फ़ाइनल शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है ।

ऐश्वर्या राय बच्चन 3 साल बाद कर रही हैं कमबैक, हैदराबाद में शुरू की मेगा बजट पोन्नियिन सेल्वन के फ़ाइनल शेड्यूल की शूटिंग

3 साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का कमबैक

मणि रत्नम पोन्नियिन सेल्वन के फ़ाइनल शेड्यूल में एक वॉर सीक्वंस शूट करेंगे । इसकी शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है । ऐश्वर्या भी इस शूट का हिस्सा हैं । एक अखबार की मानें तो, हैदराबाद की रामोजी फ़िल्म सिटी में एक बड़ा सा जंगल बनाया गया है । इसके अलावा एक गाना भी फ़िल्माया जाना है ।

मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन 2 पार्ट में रिलीज होगी । खबरों की मानें तो इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय विलेन के तौर पर नजर आ सकती हैं । हालांकि इस बारे में अभी तक मेकर्स की ओर से जानकारी सामने नहीं आई हैं । लेकिन ट्विटर पर पोन्नियन सेल्वन फिल्म की कास्ट व किरदारों की एक सूची वायरल हो रही है । इस सूची में पूरी टीम के नाम हैं ।

कुछ समय पहले पोन्नियिन सेल्वन फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर खुद ऐश्वर्या राय ने शेयर किया था । जिसके ऊपर पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन लिखा था । इस फिल्म का निर्देशन रोजा, बॉम्बे और दिल से जैसी फिल्में बनाने वाले फ़िल्ममेकर मणि रत्नम कर रहे हैं । पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय के अलावा प्रकाश राज, जयाराम, ऐश्वर्य लक्ष्मी, तृषा कृष्णा, कार्थी विक्रम जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे ।

बता दें कि, साल 1955 में पोन्नियिन सेल्वन एक नोवल प्रकाशित हुआ था, इसी कहानी पर अब मणि रत्नम मेगा बजट फिल्म बना रहे हैं । इस काल्पनिक नोवल को तमिल भाषा में लिखा गया था । जिसे 5 भागों की किताब के रूप में बांटा गया है । जिसमें एक शक्तिशाली राजा की कहानी को पिरोया गया है ।