अंतिम-द फ़ाइनल ट्रूथ में नजर आई सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की आगामी फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी साथ नजर आने वाली थी । लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हो गया है । बॉलीवुड हंगामा ने सबसे पहले ये बताया था कि साजिद नाडियाडवाला अपनी आगामी फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा को भी कास्ट करेंगे । जहां इस फ़िल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे वहीं कहा जा रहा था कि आयुष शर्मा भी अहम किरदार में से एक निभाने वाले हैं लेकिन अब हमें कंफ़र्म पता चला है कि आयुष शर्मा अब इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म का हिस्सा नहीं है ।
सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर आयुष शर्मा
करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “सलमान और आयुष की जोड़ी हाल ही में महेश मांजरेकर द्दारा निर्देशित फ़िल्म अंतिम में नजर आई थी जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया था । लेकिन इसके बाद अब आयुष ने बड़ी फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स नहीं लेने का फैसला किया है । सलमान को भी ऐसा ही लगता है, क्योंकि कभी ईद कभी दीवाली में आयुष का ट्रैक इतना महत्वपूर्ण नहीं था । कभी ईद कभी दिवाली में आयुष को सलमान के छोटे भाई की भूमिका निभानी है । इसके अलावा पूरी फ़िल्म सलमान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है ।” इसी के साथ सूत्र ने ये भी बताया कि हालांकि जहीर इकबाल अभी भी कभी ईद कभी दिवाली का हिस्सा हैं ।
फ़रहाद सामजी के निर्देशन में बनने वाली एक्शन कॉमेडी फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली में मुख्य भूमिका निभाने के लिए दो और एक्टर्स को साइन किया जाएगा । इसके लिए कास्टिंग जारी है । कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म की शूटिंग फ़रवरी के अंत से शुरू हो जाएगी । वहीं साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी इस फ़िल्म में सलमान के बराबर लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे ।
हालांकि अभी तक वेकेंटेश के किरदार को सीक्रेट रखा गया है और उसकी जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन इतना जरूर सुनमे में आया है कि कोई साउथ एक्ट्रेस भी वेंकटेश के साथ रोमांटिक किरदार निभाने के लिए कभी ईद कभी दिवाली की स्टार कास्ट में शामिल होगी ।