एक लंबे इंतजार के बाद फ़ाइनली बीते शुक्रवार यानि 25 मार्च को बाहुबली फ़ेम एस एस राजामौली की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई । राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर ने रिलीज होते ही साबित कर दिया कि यूं ही नहीं फ़ैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । फ़िल्म समीक्षकों, यहां तक की लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी आरआरआर ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड बना लिया ।

RRR Box Office Collections: रिलीज के पहले दिन 20.07 करोड़ रु की कमाई कर आरआरआर (हिंदी) ने की शानदार ओपनिंग ; ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर

गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और अब आरआरआर (हिंदी) - एक महीने में इन तीन फिल्मों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि फिल्म उद्योग फ़िर से पटरी पर लौट आया है । जहां गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 126.76 करोड़ रु की कमाई की, द कश्मीर फ़ाइल्स ने 211.83 करोड़ रु की कमाई की वहीं हाल ही में रिलीज हुई आरआरआर (हिंदी) ने अपनी रिलीज के पहले दिन 20.07 करोड़ रु की शानदार कमाई की ।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को पीछे छोड़ा

इतना ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की आरआरआर ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है और 233 करोड़ रु कमाकर उन्हीं की रिकॉर्ड धारक पिछली फ़िल्म बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ रु कमाए थे ।

इस फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 102 करोड़ रु, जो एक तेलुगु फिल्म के लिए एक सर्वकालिक रिकॉर्ड है । हिंदी संस्करण ने लगभग 25 करोड़ रु, जो बॉलीवुड हंगामा के अनुमान, जो कि नेट 20 करोड़ था, के आसपास है, कर्नाटक में 15 करोड़ रु, तमिलनाडु में 10.50 करोड़ रु, केरल में 4 करोड़ रु कमाए है ।

आरआरआर (हिंदी) की पहले दिन की कमाई को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यदि फ़िल्म इसी तरह रिकॉर्डतोड़ कमाई करती रही तो यह बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ।

हालांकि कहा जा रहा था कि आरआरआर हिंदी भाषी क्षेत्रों में उतना प्रदर्शन नहीं कर पाएगी क्योंकि मौजूदा समय में विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फ़ाइल्स की बॉक्स ऑफ़िस पर छाई हुई है । ऐसे में आरआरआर को द कश्मीर फ़ाइल्स से कड़ा मुकाबला करना होगा । लेकिन उम्मीदों को पार करते हुए आरआरआर अपने लिए थिएटर में दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है । जहां फ़िल्म समीक्षकों से फ़िल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले वहीं फ़िल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ भी काफ़ी अच्छा जा रहा है जिसे देखकर आने वाले दिनों में फ़िल्म के कलेक्शन में शानदार उछाल की उम्मीद लगाई जा रही है ।