हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक और संगीतकार बप्‍पी लहरी का निधन हो गया । बुधवार की सुबह बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली । बप्पी लहरी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे । उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है । वहीं बप्पी लहरी के दुखद निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहर दुख व्यक्त किया है । पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि बप्पी लहिरी का जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा ।

RIP Bappi Lahiri: बप्पी लहरी के दुखद निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर जताया दुख, बॉलीवुड में शोक की लहर

बप्पी लहरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपना दुख जताते हुए कहा, “श्री बप्पी लहरी जी का संगीत सर्वांगीण था । विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था । हर पीढ़ी के लोग उनके गानों से रिलेट कर सकते हैं । उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा । उनके निधन से दुखी हूं । उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ऊँ शांति”

बप्पी दा के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने शोक जताया है और सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं । अभिनेता अक्षय कुमार ने बप्पी दा के निधन पर शोक जाते हुए ट्विटर पर लिखा, “आज हमने संगीत इंडस्ट्री से एक और रत्न खो दिया... बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों को नाचने का कारण थी। आपने अपने संगीत के जरिए से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति।”

अजय देवगन ने बप्पी लहरी के लिए ट्विटर पर लिखा, “बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे। लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की, शांति दादा आपकी कमी खलेगी ।”

बप्पी दा ला इलाज कर रहे अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था । इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी । लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी । इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी । बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था । उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं । उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है ।’

बप्पी के परिवार में उनकी पत्नी चित्रानी लहरी, बेटा बप्पा लहरी, बेटी रीमा लहरी और पोते स्वास्तिक बंसल और बहू तनीषा वर्मा हैं । बप्पा लहरी भी पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं और बतौर म्यूजिक निर्देशक मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं । बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लहरी है । उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है ।