शाहरुख़ खान की एक्शन थ्रिलर पठान जैसे-जैसे अपनी रिलीज़ के क़रीब आती जा रही है, मेकर्स फ़िल्म को लेकर लोगों में उत्साह डबल करते जा रहे हैं । मेकर्स पठान को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं । पठान के टीज़र में जहां शाहरुख़ खान के एक्शन पैक्ड किरदार की झलक मिल गई थी वहीं अब फ़िल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख़ के किरदार के बारें में अंदर की जानकारी दी है ।

पठान में शाहरुख़ खान का एक्शन-पैक्ड कूल और हॉट लुक लोगों के फ़ैशन और स्टाइल को करेगा इंस्पायर ; डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का दावा 

पठान में शाहरुख़ खान का किरदार 

पठान में शाहरुख़ खतरनाक बंदूक़, साँस रुका देने वाले स्टंट्स के साथ स्पाई के किरदार में नज़र आएंगे । पठान में शाहरुख़ का कभी न देखा गया एक्शन अवतार देखने को मिलेगा । और अब पठान में शाहरुख़ के किरदार के बारें में बताते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “फ़िल्म के शाहरुख़ के लुक को कूल बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की गई । अपने किरदार के लिए शाहरुख ने कई लुक्स ट्राई किए । फ़ाइनली पठान में उनका जो लुक बनाकर तैयार हुआ वह यकीनन युवा पीढ़ी को बॉलीवुड के किंग की तरह स्टाइल करने के लिए प्रेरित करने वाला है । उनका लुक लोगों की कई यादों से जुड़ा हैं और ये कहना ग़लत नहीं होगा की उन्होंने फिल्मों में अपने स्टाइल से भारत को और फैशनेबल बना दिया है । इसलिए, शाहरुख के लिए बेहद अलग लुक तैयार करना हमारे लिए एक टास्क और बड़ी चुनौती थी क्योंकि वह फ़िल्म में एक साहसी जासूस की भूमिका निभा रहे हैं ।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “हम उनके किरदार के सार को पकड़ना चाहते थे, जोकि उनके पहनावे और बालों के जरिए उन्हें कूल लुक दें । हम शाहरुख को अल्फा और मर्दानगी का प्रतीक बनाना चाहते थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने लुक के माध्यम से एक ही समय में कूल और हॉट दोनों नजर आए । 

सिद्धार्थ ने आगे बताया, “उनके लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने दुनियाभर में उनके लाखों फैन्स को एक और लुक देने का काम किया है, जिस पर वे गर्व कर सकें ।

पठान में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नज़र आएंगे । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जिसकी झलक टीज़र में मिल गई है । 25 जनवरी 2023 को पठान हिंदीतमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ होगी ।