बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए । काफ़ी लंबे समय से न्यूरो इंडोक्राइन नाम के कैंसर से पीड़ित इरफान खान का जाना हर किसी को दुखी कर गया । इरफान खान ने न केवल बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय का परचम लहराया बल्कि हॉलीवुड में भी उन्हें उनके शानदार अभिनय से एक खास पहचान मिली थी । जिसका हाल ही में एक उदाहरण भी देखने को मिला ।

इरफान खान ने फ़ैंस को फ़िर किया इमोशनल, द एकेडमी के स्पेशल वीडियो में शामिल हुआ लाइफ ऑफ़ पाई का खास सीन

इरफान खान ने फ़ैंस को फ़िर किया इमोशनल

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स, जिसे द एकेडमी के नाम से भी जाना जाता है, द्दारा हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है । द एकेडमी ने सोशल मीडिया यूजर्स को इस वीडियो के माध्यम से फ़ैंस को एक आशा से भरा मैसेज दिया है । इस वीडियो में तमाम हॉलीवुड फिल्मों की सीन्स को लिया गया है, जिसमें इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई भी शामिल है ।

वीडियो शेयर करते हुए द अकैडमी ने लिखा, “जिन फिल्मों से हम प्यार करते हैं उनकी नजरों से उम्मीद का एक सेलिब्रेशन । ये एक मोंटाज वीडियो है, जिसमें कई पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों जैसे हर, द शॉशैंक रिडेम्पशन, कप्तान मार्वल, द मर्शिअन, पैरासाइट, इंटरस्टेलर, लिटिल वीमेन, ब्लैक पैंथर संग इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई से प्रेरणादायक सीन्स को लिया गया है ।”

वीडियो की शुरुआत एक्टर एल पचीनो के शब्दों से होती है और अंत इरफान के शब्दों से । फ़ैंस इरफान के पार्ट को देखकर काफ़ी इमोशनल हो गए हैं । और सोशल मीडिया पर फ़ैंस अपने चहेते अभिनेता इरफ़ान को अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं ।