दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर पद्मश्री धावक मिल्खा सिंह का देर रात निधन हो गया । 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने 18 जून की देर रात 11:24 बजे चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली । Covid-19 की चपेट में आने के 30 दिन बाद फ्लाइंग सिख ज़िंदगी की जंग हार गए । हालांकि वे कोविड से रिकवर कर चुके थे और कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी । इसके बाद उन्हें कोविड ICU वार्ड से मेडिकल ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया । लेकिन वहां पर फिर से तबीयत खराब होने की वजह से शुक्रवार को उनका निधन हो गया । अभी 5 दिन पहले ही उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह,जो पूर्व नेशनल वॉलीबॉल कप्तान थीं, का कोविड-19 से निधन हो गया था ।
फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि
मिल्खा सिंह के परिवार में उनके गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं । मिल्खा सिंह के निधन से जहां पूरा देश गम में शोक में डूबा हुआ है वहीं बॉलीवुड में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है । बॉलीवुड सितारों ने मिल्खा सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । वहीं 2013 में में आई फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में रुपहले पर्दे पर मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर ने भी फ़्लाइंग सिख के निधन पर दुख जताया है और एक इमोशल खत लिखा है ।
फ़रहान ने लिखा, “मेरे भीतर का एक हिस्सा अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि आप हमारे बीच नहीं हैं । शायद ये उसी ज़िद्दी स्वभाव की वजह से है, जो मुझे आपसे मिला, कि दिमाग ने जो एक बार सोच लिया, फिर उससे परे नहीं हटता । हार नहीं मानता । और सच भी यही है कि आप हमेशा ज़िंदा रहेंगे । क्योंकि आप दिलदार, प्यारे और ज़मीन से जुड़े व्यक्ति थे । आप विचारों के प्रतिनिधि थे । आप इस बात के प्रतिनिधि थे कि किस तरह घुटनों के बल बैठा एक इंसान मेहनत और लगन के दम पर आसमान छू सकता है । आपने हम सब की ज़िंदगी को छुआ है । जो भी आपको एक पिता, एक दोस्त के तौर पर जान सका , वो भाग्यशाली है । आपके लिए दिल से मोहब्बत ।”
फ़रहान के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, शाहरुख खान, रवीना टंडन, समेत कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।
Incredibly sad to hear about the demise of #MilkhaSingh ji. The one character I forever regret not playing on-screen!
May you have a golden run in heaven, Flying Sikh. Om shanti, Sir ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 19, 2021
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,“फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह भले ही हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे बीच रहेगी । वह मेरे साथ- साथ लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे। आपकी आत्मा को शांति मिले मिल्खा सिंह सर ।”
The Flying Sikh may no longer be with us in person but his presence will always be felt and his legacy will remain unmatched... An inspiration to me... an inspiration to millions. Rest in Peace Milkha Singh sir.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2021
Warm and welcoming, you made our first meeting so so special. I have been inspired by your excellence, touched by your humility, influenced by your contribution to our country. Om Shanti #Milkha ji. Sending love and prayers to the family. #MilkhaSingh
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 18, 2021
And he flew away ????
— taapsee pannu (@taapsee) June 18, 2021
I’ve always been & forever will be a fan of Milkha Singhji, who in his lifetime sped like the wind. Stories of the Flying Sikh are a part of Indian folklore. What a monumental loss. RIP #MilkhaSinghJi ????????
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 19, 2021
It takes generations for a Milkha Singh to happen. So fortunate to have lived in the age of this iconic man, the gift of who’s limitless being will remain an inspiration for ages to come. Rest in glory and soar to the heavens above Sir…Satnaam Waheguru #RIPMilkhaSingh pic.twitter.com/3ZFeFBIHEv
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) June 18, 2021
The nation will remember you & seek inspiration from your life forever. ????????
#MilkhaSingh#मिल्खासिंह #RIPMilkhaSingh pic.twitter.com/r8Cig3kxYZ
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 19, 2021
View this post on Instagram
“अपने आपको मिल्खा सिंह समझता है क्या?” जब कोई शख़्सियत एक मुहावरा बन जाए तो वो उनकी महानता का प्रतीक बन जाता है।मुझे एक दो बार मिल्खा सिंह जी से मिलने का सौभाग्य मिला था।बहुत कम लोगो में ऐसी उदारता देखने को मिलती है।वो हर आयु के लिए प्रेरणा का प्रतीक थे और रहेंगे। ओम शांति!???????? pic.twitter.com/aM4ELxbDHb
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 19, 2021
Shri #MilkhaSingh Ji‘s name was and will forever be synonymous with speed. He inspired generations to run & never give up. Extremely saddened to know about his demise. My deepest condolences to his family and loved ones. #LongLiveFlyingSikh pic.twitter.com/0vAvGORe7d
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 19, 2021