दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर पद्मश्री धावक मिल्खा सिंह का देर रात निधन हो गया । 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने 18 जून की देर रात 11:24 बजे चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली । Covid-19 की चपेट में आने के 30 दिन बाद फ्लाइंग सिख ज़िंदगी की जंग हार गए । हालांकि वे कोविड से रिकवर कर चुके थे और कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी । इसके बाद उन्हें कोविड ICU वार्ड से मेडिकल ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया । लेकिन वहां पर फिर से तबीयत खराब होने की वजह से शुक्रवार को उनका निधन हो गया । अभी 5 दिन पहले ही उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह,जो पूर्व नेशनल वॉलीबॉल कप्तान थीं, का कोविड-19 से निधन हो गया था ।

मिल्खा सिंह के निधन पर फरहान अख्तर ने दुख जताते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, शाहरुख खान समेत अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि

मिल्खा सिंह के परिवार में उनके गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं । मिल्खा सिंह के निधन से जहां पूरा देश गम में शोक में डूबा हुआ है वहीं बॉलीवुड में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है । बॉलीवुड सितारों ने मिल्खा सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । वहीं 2013 में में आई फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में रुपहले पर्दे पर मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर ने भी फ़्लाइंग सिख के निधन पर दुख जताया है और एक इमोशल खत लिखा है ।

फ़रहान ने लिखा, “मेरे भीतर का एक हिस्सा अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि आप हमारे बीच नहीं हैं । शायद ये उसी ज़िद्दी स्वभाव की वजह से है, जो मुझे आपसे मिला, कि दिमाग ने जो एक बार सोच लिया, फिर उससे परे नहीं हटता । हार नहीं मानता । और सच भी यही है कि आप हमेशा ज़िंदा रहेंगे । क्योंकि आप दिलदार, प्यारे और ज़मीन से जुड़े व्यक्ति थे । आप विचारों के प्रतिनिधि थे । आप इस बात के प्रतिनिधि थे कि किस तरह घुटनों के बल बैठा एक इंसान मेहनत और लगन के दम पर आसमान छू सकता है । आपने हम सब की ज़िंदगी को छुआ है । जो भी आपको एक पिता, एक दोस्त के तौर पर जान सका , वो भाग्यशाली है । आपके लिए दिल से मोहब्बत ।”

फ़रहान के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, शाहरुख खान, रवीना टंडन, समेत कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।

 

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,“फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह भले ही हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे बीच रहेगी । वह मेरे साथ- साथ लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे। आपकी आत्मा को शांति मिले मिल्खा सिंह सर ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)