तापसी पन्नू ने अब तक अपनी फ़िल्मोग्राफ़ी में कई टफ किरदार निभाए हैं लेकिन एक किरदारा है ऐसा है जिसने उन्हें एक नई पहचान दिलाई और काफ़ी हद तक बदल कर रख दिया है और वो है हसीन दिलरुबा कारानीका किरदार । एक बार फिर तापसी पन्नू अपनेरानीके किरदार के साथ वापसी लौट आई हैं हसीन दिलरुबा के सीक्वल, फिर आई हसीन दिलरुबा के साथ । बॉलीवुड हंगामा के हैंग आउट सेशन में तापसी पन्नू ने  अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों से उनकी रियल लाइफ़ पर पड़े असर के बारें में खुलकर बात की ।

EXCLUSIVE: पिंक के बाद तापसी पन्नू ने ख़ुद को इंटेंस किरदार के लिए किया चेंज ; हसीन दिलरुबा ने बदल दी उनकी पर्सनालिटी- “अब साड़ी के लिए मेरी वार्डरॉब में बहुत जगह है”

पिंक ने तापसी पन्नू को बदला

जब तापसी से पूछा गया कि क्या कभी उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों ने उनकी रियल लाइफ़ पर कोई असर डाला है ? इसके जवाब में तापसी ने कहा, “मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, जब पिंक में काम खत्म करने के बाद मुझे कुछ हफ़्तों के लिए काम से छुट्टी लेनी पड़ी, क्योंकि उस फ़िल्म को खत्म करने के बाद मैं मानसिक रूप से बहुत कमज़ोर हो गई थी ।इसी के साथ तापसी ने यह भी माना कि, उन्हें ऐसे स्थितियों से डील करना सीखना पड़ेगा उनके काम के लिए । तापसी ने कहा, “सिंगिंग-डांसिंग फ़िल्म करना यकीनन मानसिक रूप से बहुत आसान है लेकिन ऐसे रोल मुझे हमेशा नहीं मिलने वाले, इसलिए मुझे ऐसे रोल के लिए ख़ुद को तैयार करना होगा । और अब मैंने इन सबके लिए अपने को पूरी तरह से तैयार कर लिया है । मैंने अपनी मोटी चमड़ी कर ली है ।

इसके अलावा तापसी ने आगे बताया कि कैसे हसीन दिलरुबा ने उनकी पर्सनेलिटी को बदल दिया । उन्होंने कहा, “हसीन दिलरुबा के बाद मेरी वार्डरॉब बदल गई । ऐसा नहीं है कि मुझे पहले साड़ी पहनना पसंद नहीं था, लेकिन अब हसीन दिलरुबा की बदौलत साड़ी के लिए मेरी अलमारी में काफी जगह है ।

फिर आई हसीन दिलरुबा की बात करें तो, यह नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज़ होगी । कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज़ फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, यह 2021 की फ़िल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है । तापसी के अलावा, फिर आई हसीन दिलरुबा में विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जीमी शेरगिल भी हैं।