27 जून को बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही कल्कि 2898 AD का दूसरा ट्रेलर एक्सक्लूसिव फ़िल्म के प्रमोशनल इवेंट में लॉन्च हुआ । इस दौरान फ़िल्म से जुड़े प्रोडक्शन हाउस, डिस्ट्रिब्यूटर समेत फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट इस इवेंट में शामिल हुई । कल्कि 2898 AD की अहम स्टार कास्ट प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने इस दौरान फ़िल्म की शूटिंग से जुड़ी कई बातें शेयर की साथ ही इवेंट के दौरान खूब मस्ती भी की ।

कल्कि 2898 AD के प्रमोशनल इवेंट में दीपिका पादुकोण के लिए प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच मची होड़- वायरल हुआ वीडियो ; “प्रभास के खाने की वजह से बढ़ा मेरा बेबी बंप”

दीपिका पादुकोण के लिए प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच मची होड़

पहली बार पब्लिकली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दीपिका पादुकोण से जब इस इवेंट के होस्ट और डायरेक्टर नाग अश्विन के सबसे जिगरी दोस्त राणा दग्गुबाती ने पूछा कि, “क्या आप अभी भी कैरेक्टर में हैं ?” तो इसका जवाब देते हुए दीपिका ने मजाकिया अंदाज में कहा, “फिल्म तीन साल तक चली तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे कुछ और महीनों तक किया जाए ?” इसके बाद फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “फ़िल्म में मैं एक मां का किरदार निभा रही हूं और फिल्म 27 तारीख को रिलीज होगी बाकी सब कुछ पता चल सके ।

इवेंट के दौरान, दीपिका ने अपने बढ़ते बेबी बंप का कारण भी प्रभास के खाना खिलाने को बताया । अपने बेबी बंप का जिक्र करते हुए, दीपिका ने बताया कि प्रभास सेट पर पूरी टीम को कैसे खाना खिलाते थे । दीपिका ने कहा, “उन्होंने मुझे जो खाना खिलाया है, उसके कारण मैं ऐसी हूं । हर दिन, एक समय पर, ऐसा लगता था जैसे केवल खाना ही उनके घर से नहीं आ रहा था, बल्कि यह फुल केटरिंग सर्विस की तरह था । दिन का हाईलाइट अक्सर ये रहता था किआज प्रभास सभी को क्या खिला रहे हैं ?’ जो लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि वह दिल से खिलाते हैं ।

कल्कि को प्रमोट करने के लिए आयोजित इस इवेंट के दौरान प्रेग्नेंट दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन ने भी खूब मस्ती की । सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ और प्रभास में होड़ सी मची हुई है । वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब दीपिका स्टेज से नीचे उतरती है तो प्रभास उन्हें हाथ देकर हेल्प करते हैं इसी बीच अमिताभ बच्चन भी दौड़ते हैं । लेकिन यहां प्रभास बाजी मार जाते हैं और दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें सीढ़ियों से उतरने में मदद करते हैं । इसके बाद अमिताभ प्रभास को छेड़ते हुए नजर आते हैं । प्रभास अपने अंदाज में शर्माते हुए हंसते हैं ।

इस इवेंट के दौरान दीपिका ने हाई हील के साथ स्लिट वाली ब्लैक ड्रेस कैरी की ।