बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं । हाल ही में अमिताभ बच्चन ने आसमान में दिखे एक दुर्लभ नजारे को कैद किया और उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । इसमें बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस को एक सीधी रेखा में देखा जा सकता है । साथ ही चांद की भी एक खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है । अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल भी हो गया है ।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया आसमान में दिखा एक दुर्लभ नजारे
अमिताभ ने 45 सेकंड के इस दुर्लभ नजारे को शेयर करते हुए लिखा, “क्या खूबसूरत नजारा है । आज 5 ग्रह एक साथ सीधी रेखा में दिखे... सुंदर और दुर्लभ... आशा है कि आप भी इसके साक्षी बने होंगे।”
बिग बी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, “मैंने भी देखा... बस आपके जैसा इतना शानदार फोन नहीं है ।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “बच्चन साहब के हाथ सच में लंबे हैं ।”
बता दें कि, अमिताभ पिछले दिनों हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी । इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी थी । बिग बी इन दिनों घर पर ही आराम कर रहे हैं । वो सोमवार को फैंस के सामने आए थे । प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे ।