अभिषेक बच्चन जल्द ही अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फ़िल्म दसवीं में एक भ्रष्ट नेता के किरदार में नजर आएंगे । सोशल कॉमेडी ड्रामा दसवीं के कुछ हिस्से आगरा सेंट्रल जेल में शूट हुए थे । इस दौरान अभिषेक की वहां मौजूद कुछ कैदियों के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी । यहां तक कि अभिषेक ने उन कैदियों से फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का वादा भी किया था । और अब अभिषेक ने अपने उस वादे को पूरा कर दिया है ।

अभिषेक बच्चन ने आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों के किया अपना वादा पूरा किया, रिलीज से पहले दिखाई दसवीं

अभिषेक बच्चन ने अपना वादा पूरा किया

हाल ही में अभिषेक ने आगरा सेंट्रल जेल में अपनी फ़िल्म दसवीं की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की और कैदियों से किया अपना वादा पूरा किया । मंगलवार को आगरा जेल में फिल्म की पहली स्क्रिनिंग रखी गई । इस मौके पर जेल में ही एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें अभिषेक के साथ बाकी कलाकारों ने भी जेल में कैदियों के बीच अपना पूरा दिन बिताया । लगभग 2000 कैदियों के लिए दसवीं की स्क्रीनिंग आयोजित की और ग्रैंड सेटअप में आगरा जेल के सीनियर अधिकारियों ने कास्ट और क्रू मेंबर्स का स्वागत किया । इस दौरान अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शामिल थे ।

इस खास मौके का एक वीडियो अभिषेक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । इस वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग की तैयारी से लेकर शाम तक के इवेंट की झलक देखने को मिल रही है । इस वीडियो में अभिषेक बच्चन का एक साल पुराना क्लिप लगाया गया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, “जैसे ये फिल्म तैयार हो जाएगी । चाहूंगा कि ये पहली बार बड़े पर्दे पर दिखे तो हम यहां पर आकर आप सबके बीच ये फिल्म देखें ।”

अभिषेक ने दसवीं में एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है, जो जेल में बंद होता है । दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म के कई सीन्स में जेल के असली कैदियों को भी शामिल किया गया है ।

जियो स्टूडियोज एंड दिनेश विजान प्रजेंट, दसवीं। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर द्वारा अभिनीत, दिनेश विजान और बेक माय केक फिल्मस द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है ।