राजीव राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर मोहरा 28 साल पहले यानी 1 जुलाई को रिलीज हुई थी । मोहरा की कास्टिंग से लेकर, कहानी और गानों ने खूब लोकप्रियता हासिल की । अक्षय और रवीना टंडन पर फ़िल्माया गया मोहरा का गाना, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ आज भी हिट गानों में से एक है ।
अक्षय कुमार और रवीना टंडन का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’
हाल ही में 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाने की बीहाइंड द स्टोरी पर मोहरा के प्रोडक्शन डिजाइनर और सह-पटकथा लेखक शब्बीर बॉक्सवाला ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की । जब उनसे पूछा गया कि ये गाना बना कैसे । इस पर शब्बीर ने बताया कि, “जब आनंद बख्शी ने राजीव को ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ के बारे में बताया, तो हमने सोचा कि यह चीप सा लगेगा । हालांकि, आनंद जी ने समझाया कि वह किसी लड़की को नीचा नहीं दिखा रहे हैं । उन्होंने कहा, 'मैंने लड़की को देख के ये गाना नहीं सोचा । ये तो दारू की बोतल के ऊपर गाना है ! तो अगर आप 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, नहीं तुझ में कोई होश होश' के बोल पर ध्यान दें, तो यह शराब के लिए परफ़ेक्ट है । आनंद बख्शी की यही सोच थी । कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता ।”
गाने को सीक्रेटली किया था शूट
शब्बीर बॉक्सवाला ने फ़िर बताया कि फिल्म को गुप्त रूप से क्यों शूट किया गया । उन्होंने कहा, “हमें पता था कि गाना हिट होने वाला है । इसलिए, हमने इसे फिल्मालय स्टूडियो में आखिरी में शूट किया । उन दिनों इस बात का डर रहता था कि कहीं गाना लीक न हो जाए और कोई उसे कॉपी न कर ले । इसलिए, मुख्य गानों के लिए, वे सेट पर बाहरी लोगों को भी नहीं आने देते थे ।”
उत्पाद प्लेसमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट भी उन दिनों प्रचलन में थे । एक लोकप्रिय अल्कोहल ब्रांड लगभग इस प्रतिष्ठित गीत का हिस्सा बन गया था । हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया । शब्बीर बॉक्सवाला ने इस बारें में डिटेल में बात करते हुए कहा, “हमें इस ट्रैक के लिए बैगपाइपर के साथ गठजोड़ करना था । हालांकि, वे पीछे हट गए। बाद में, जब गीत चार्टबस्टर बन गया, तो बैगपाइपर व्यक्ति ने हमें बताया कि टाई-अप को ठुकराना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी ।”