SCOOP: सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर टाइगर वर्सेस पठान को डायरेक्ट करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को मिलेंगे 40 करोड़ रु ; बने बॉलीवुड के सबसे महंगे डायरेक्टर

Jun 1, 2023 - 17:16 hrs IST

पठान में स्क्रीन शेयर करने के बाद अब लोग करण अर्जुन एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान को फ़ुल फ़्लैज्ड रोल में एक साथ देखना चाहते हैं । और इसलिए यशराज फ़िल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए लेकर आ रहे हैं नई स्पाई थ्रिलर टाइगर वर्सेस पठान । इस फ़िल्म में शाहरुख खान और सलमान खान फ़ुल फ़्लैज्ड रोल में एक दूसरे के साथ नजर आएंगे । बॉलीवुड हंगामा लगातार इस फ़िल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट देता आया है । कुछ दिन पहले हमने बताया था कि, टाइगर वर्सेस पठान में शाहरुख के साथ उनकी पठान को-स्टार दीपिका पादुकोण और सलमान के साथ उनकी टाइगर को-स्टार कैटरीना कैफ़ भी अपने-अपने स्पाई एजेंट के किरदार में नजर आएंगी । और अब टाइगर वर्सेस पठान को लेकर हमें पता चला है कि, टाइगर वर्सेस पठान को डायरेक्ट करने के लिए पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को मोटी फ़ीस दी जा रही है । बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने जानकारी दी है कि सिद्धार्थ आनंद वाईआरएफ में सबसे अधिक वेतन पाने वाले निर्देशक बन गए हैं ।

टाइगर वर्सेस पठान के लिए सिद्धार्थ आनंद को मिलेगी मोटी फ़ीस

“टाइगर वर्सेस पठान को डायरेक्ट करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को 40 करोड़ रु दिए जाएंगे । यह किसी भी फिल्म निर्माता को अब तक का सबसे अधिक फ़ीस है और यह सिद्धार्थ आनंद को उनके काम, जो उन्होंने अभी तक किया है, का रिवॉर्ड है । वह हमेशा अपने प्रोड्यूसर की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं । इस बार भी सिद्धार्थ आनंद को शाहरुख और सलमान को एक साथ लाने वाली आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी है ।” करीबी ट्रेड सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।

दिलचस्प बात यह है कि अयान मुखर्जी को वॉर 2 के लिए 32 करोड़ रु दिए जा रहे हैं । “टाइगर वर्सेस पठान साल 2024 में शुरू हो जाएगी । इसे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनाया जा रहा है । इसे सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनाने का लक्ष्य रखा गया है और यह 2025 में रिलीज होगी । सिद्धार्थ आनंद से बेहतर कौन होगा ? जो इसके साथ न्याय कर पाएगा ।” सूत्र ने कहा ।

दिलचस्प बात यह है कि सिद्धार्थ ने प्रभास की फ़िल्म मैत्री के लिए 65करोड़ रुपये की डील साइन की थी। लेकिन उन्होंने टाइगर वर्सेस पठान के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है, क्योंकि यहां महत्वाकांक्षा भारत में किसी भी चीज से बहुत बड़ी थी, जिसे मौद्रिक शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। “शाहरुख खान और सलमान खान को एक ही फिल्म में निर्देशित करना भारत में किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपना है। कोई भी इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहेगा ।”

Related Articles

Recent Articles