देश में भारत-पाकिस्तान का मुद्दा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश पाकिस्तानी के खिलाफ़ एकजुट हो गया है । गुरुवार के दिन, महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने ऐलान किया की वे भारत में किसी भी पाकिस्तान कलाकार को काम करने की अनुमति नहीं देंगे और साथ ही, भारत में मौजूद सभी पाकिस्तान कलाकारों को अगले 48 घंटों में भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट जाने की धमकी भी दी ।
करण जौहर समेत कई फ़िल्ममेकर को पाकिस्तानी कलाकारों को फ़िल्मों में काम देने के लिए कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं । इस संबंध में एमएनएस ने धमकीभरा एक ओपन लैटर लिखा है । कुछ फ़िल्ममेकर्स ने एमएनएस के इस ओपन लैटर को हंसी में लिया है और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस मामले पर अपनी नारजगी जताई है । फ़िल्म अलीगढ़ के निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा है, अगली केंद्र सरकार के लिए MNS, एक मास्टर स्ट्रोक में उन्होंने भारत पाकिस्तान समस्या को सुलझा लिया । ये कलाकार ही तो हमलों के लिए उकसाते हैं ।
जब एक इंटरव्यू में फ़िल्ममेकर विक्रम भट्ट से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने एमएनएस की धमकी की कड़ी आलोचना की । उन्होंने कहा, भारत को पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की दिशा में जोर देना चाहिए, ना कि इस हाल में कलाकारों को शामिल करना चाहिए । ऐसा करने से मुद्दा कमजोर होगा ।
जब विक्रम भट्ट से पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को उरी हमले के खिलाफ खड़ा होना चाहिए?, तो विक्रम भट्ट ने कहा कि, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि वे इसके खिलाफ कदम उठाएं, लेकिन क्या वे ऐसा कर सकते हैं? वे कलाकार हैं, क्रिएटिव लोग हैं, कोई ऐक्टिविस्ट नहीं। अगर वे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो वे कभी वापस पाकिस्तान कभी नहीं जा पाएंगे। उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस होगा और ऐसा भी हो सकता है कि इस डर से वे भारतीय नागरिक ही बन जाएं। मुझे लगता है कि उन्हें हमेशा अपनी सुरक्षा का खतरा रहेगा।