पिछले कई महीनों से खबरें आ रही थी कि यशराज फ़िल्म्स के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘प्रोजेक्ट 50’ आयोजित होगा जिसमें इस बैनर के तले बनने वाली आगामी फ़िल्मों का अनाउंसमेंट होगा । यशराज प्रोडक्शन की 50वीं सालगिरह के मौके पर बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सितारे के साथ फ़िल्म अनाउंस होने वाली थी । लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ईस ग्रैंड ईवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया । और अब कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट 50 में अनाउंस होने वाली एक फ़िल्म है विकी कौशल के साथ । यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनने वाली विकी कौशल की ये फ़िल्म बड़े बजट की फ़िल्म होगी ।

धूम 3 के डायरेक्टर के साथ यशराज की बड़े बजट की फ़िल्म में हुई विकी कौशल की एंट्री

विकी कौशल की ये फ़िल्म कॉमेडी ड्रामा होगी

ऐसा पहली बार होगा जब विकी यशराज के साथ काम करेंगे । खबरों की मानें तो, यशराज के साथ विकी की इस फ़िल्म को विजय कृष्णन आचार्य डायरेक्ट करेंगे । विजय कृष्णन आचार्य इससे पहले यशराज के साथ धूम 3 और ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं । इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू होगी ।

विकी की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो उनकी आगामी फ़िल्में हैं- शुजीत सरकार की उधम सिंह, मेघना गुलजार की फ़ील्ड मार्शल सेम मानेकशॉ, करण जौहर की तख्त और आदित्य धर की अश्वत्थामा ।

यह भी पढ़ें : विकी कौशल ने ठुकराया कॉन्डम बेस्ड फ़िल्म का ऑफ़र ?

Editor's Note: इंडस्ट्री के बड़े ट्रेड सोर्स ने हमें जानकारी दी कि यशराज के साथ विकी की ये फ़िल्म एक कॉमेडी फ़िल्म होगी । दिलचस्प बात ये है कि ये विकी की पहली कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसे यशराज प्रोडक्शन द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा । माना जा रहा है कि विकी की ये कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म यशराज के प्रोजेक्ट 50 का ही एक हिस्सा है ।