रकुल प्रीत सिंह, जो बैक-टू- बैक फ़िल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, जल्द ही एक और बड़ी फ़िल्म साइन करने जा रही है । कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह मैडॉक फ़िल्म्स की आगामी फ़िल्म में नजर आएंगी ।

SCOOP: मैडॉक फिल्म्स की अगली फ़िल्म में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, जल्द हो सकता है अनाउंसमेंट

रकुल प्रीत सिंह साइन करेंगी एक और बड़ी फ़िल्म

रकुल की इस फ़िल्म के बारें में जानकारी देते हुए विश्वसनीय सूत्र ने हमें बताया कि, “रकुल को हाल के दिनों में निर्माता दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के ऑफ़िस में कई बार देखा गया । ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मैडॉक फिल्म्स के साथ किसी फ़िल्म को लेकर बातचीत चल रही है । हालांकि अभी तक इस बारें में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि यह किस शैली की फ़िल्म होगी । लेकिन माना जा रहा है कि यह फ़िल्म एक क्विर्की ड्रामा होगी जो आज के समय से संबधित होगी ।”

रकुल की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो, वह जल्द ही जॉन अब्राहम की फ़िल्म अटैक में जैकलीन फ़र्नांडीज के साथ नजर आएंगी । इसके अलावा वह अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड, अमिताभ बच्चन की रनवे 34, आयुष्मान खुराना के साथ डॉक्टर जी, अक्षय कुमार के साथ मिशन सिंड्रेला और कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी । हाल ही में रकुल ने छत्रीवाली की शूटिंग खत्म की है ।