कुछ बैक-टू-बैक फ़्लॉप फ़िल्में देने के बाद शाहरुख खान ने कुछ समय के लिए फ़िल्मों से दूरी बना ली थी । बॉक्सऑफ़िस पर अदद हिट को तरस रहे शाहरुख अपने करियर में आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने सही स्क्रिप्ट का इंतजार किया । और फ़ाइनली उन्हें वो स्क्रिप्ट मिल ही गई जिसका उन्हें इंतजार था । हालांकि इसमें 3 स्क्रिप्ट्स को उन्होंने फ़ाइनल किया । लेकिन कमबैक के लिए शाहरुख ने यशराज फ़िल्म्स की एक्शन पैक्ड फ़िल्म पठान को चुना । पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख राजकुमार हिरानी की फ़िल्म से अपना कमबैक करेंगे लेकिन इसकी स्क्रिप्ट तैयार में होने लगातार देरी हो रही थी इसलिए उन्होंने पहले पठान को करना चुना । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान के साथ इस फ़िल्म में इतना समय क्यों लग रहा है ।

SCOOP: शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की फ़िल्म में अभी और समय लगेगा, उम्मीद पर खरा नहीं उतरा स्क्रिप्ट का सेकेंड हाफ़

शाहरुख खान की फ़िल्म के लिए राजकुमार हिरानी स्क्रिप्ट तैयार करने में जुटे

“राजकुमार हिरानी और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लन पिछले काफ़ी समय से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और कई ड्राफ्ट लिखने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि फ़िल्म का सेकेंड हाफ़ वास्तव में उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है । इसलिए वे अब फ़िर से एक नए सिरे के साथ सेकेंड हाफ़ को लिख रहे हैं ।” सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।

सूत्र ने आगे ये भी बताया कि, असल में हिरानी का काम करने का तरीका यही है इसलिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है । “वह स्क्रिप्ट को फ़ाइनल करने में समय लेते हैं । और जब वह पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं उसके बाद ही वह फ़िल्म की शूटिंग शुरू करते हैं । हिरानी उन फ़िल्ममेकर्स में से नहीं जिन्हें बस अपनी फ़िल्म को जल्द से जल्द शु्रू करने, खत्म करने और रिलीज करने की जल्दी होती है । क्योंकि निर्देशन उनका जुनून है न कि पैसा कमाने का जरिया । उम्मीद की जा रही है कि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट 2021 के समर सीजन तक पूरी हो जाएगी । इसके बाद ही फ़िल्म के अन्य पहलूओं पर काम हो सकेगा ।” सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली बताया ।

सिद्धार्थ आनंद की पठान और राज कुमार हिरानी की फ़िल्म के अलावा शाहरुख एटली कुमार की एक्शन पैक्ड थ्रिलर फ़िल्म भी करेंगे । इस फ़िल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे । हालांकि वह इस पर आखिरी फ़ैसला पठान के बाद ही लेंगे ।