बीते शनिवार संजय लीला भंसाली ने अपनी मचअवेटेड वेब सीरिज़ हीरामंडी का फ़र्स्ट टीज़र रिलीज़ किया जिसमें मनीषा कोइरालासोनाक्षी सिन्हाअदिति राव हैदरीऋचा चड्ढाशर्मिन सहगल और संजीदा शेख के किरदारों की झलक देखने को मिली । भंसाली हीरामंडी से अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं और यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है । कई बेहतरीन एक्ट्रेस से सजी हीरामंडी को लेकर कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि इसमें बॉलीवुड की उमराव जान यानि रेखा भी एक स्पेशल किरदार में नज़र आएंगी । लेकिन फिर क्लीयर हुआ की रेखा हीरामंडी का हिस्सा नहीं बन रही । और अब बॉलीवुड हंगमा को पता चला है कि जहां रेखा हीरामंडी में आने के लिए इतनी उत्सुक नहीं है वहीं संजय लीला भंसाली रेखा को इसमें शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं ।

हीरामंडी में रेखा को लाने की फिर से कोशिश कर रहे हैं संजय लीला भंसाली ; एक्ट्रेस के लिए बदला रोल भी

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में रेखा को लाने की कोशिश 

इस बारे में जानकारी देते हुए इंडस्ट्री के एक सुप्रसिद्ध सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “संजय लीला भंसाली चाहते थे कि रेखा हीरामंडी में एक प्रमुख भूमिका निभाएं । हालांकि, रेखा इस सीरिज़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती इसलिए बात वहीं ख़त्म हो गई । लेकिन भंसाली ने अभी भी रेखा को कास्ट करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है । वह अभी भी रेखा से इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं लेकिन इस बार सिर्फ़ छोटे से रोल के लिए । भंसाली ने अब रेखा के लिए नया रोल तैयार किया है ।जब इस बारें में सूत्र से आगे पूछा तो उसने बताया, “अब भंसाली एक स्पेशल गाने में रेखा की मौजूदगी चाहते हैं और इसके बारें में वह अब रेखा को मनाने की कोशिश कर रहे हैं । भंसाली चाहते हैं की रेखा हीरामंडी में बड़ी भूमिका में न सही लेकिन छोटी भूमिका में तो नज़र आ ही जाए ।

तवायफों और उनके गार्डियन की कहानी

बहरहाल इसे लेकर दोनों के बीच बातचीत जारी है । ये सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल वाली पृष्ठभूमि के खिलाफ तवायफों और उनके गार्डियन की कहानियों के जरिए एक चकाचौंध करने वाले जिलेहीरामंडी की कल्चरल रिएलिटी की झलक शोकेस करती है ।

कोठों में प्रेमधोखाउत्तराधिकार और राजनीति की मिली जुली दुनियाहीरामंडी ने संजय लीला भंसाली के लार्जर देन लाइफ स्टोरीज के सिग्नेचर स्टाइलपेचीदाऔर सोलफुल किरदारों और लड़ाई के दौरान  भारत के लिए एक परिभाषित समय अवधि में संघर्ष के साथ एक विश्व व्याप्त की लहरदार गतिशीलता का वादा किया है । संजय लीला भंसाली की बाकी कहानियों की तरहहीरामंडी में अनूठी रचनाएं और म्यूजिक होगाजो दर्शकों को बांधे रखेगा ।

लेखक निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा, “क्रिएटिव आजादी और नए कॉन्सेप्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करनायादगार कहानियां बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं जो दर्शकों को नई दुनिया में ले जाती हैं । नेटफ्लिक्स समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली सफलआइकोनिक कहानियां बनाने में स्टोरीटेलर्स के साथ साझेदारी करने में सबसे आगे रहा है ।