बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । इस मौके पर सलमान खान के फ़ैंस के लिए एक जबरदस्त न्यूज सामने आई है । सलमान खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर हिंट दी है कि वह और शाहरुख खान जल्द ही एक फ़िल्म में एक साथ नजर आएंगे ।

शाहरुख खान के साथ यशराज फ़िल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का निर्माण करेंगे सलमान खान, बर्थडे पर दिया बड़ा हिंट

सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ

अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर जब सलमान मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इशारों -इशारों में शाहरुख के साथ एक फ़िल्म में साथ काम करने की बात कही । जब सलमान से उनकी आगामी फ़िल्मों के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह यशराज फ़िल्म्स के साथ स्पाई यूनिवर्स कर रहे हैं । सलमान ने शाहरुख खान के साथ पठान और टाइगर 3 के अलावा एक अन्य फ़िल्म में भी साथ काम करने की बात कही ।

सलमान ने कहा, "मैं और शाहरुख टाइगर 3 और पठान में एक साथ नजर आएंगे । जहां टाइगर 3 दिसंबर 2022 में रिलीज होगी वहीं उम्मीद है पठान इससे पहले रिलीज हो जाएगी । इसके बाद शायद हम दोनों फ़िर से एक साथ आ जाएं ।"

बता दें कि बीते साल हमने एक्सक्लूसिवली बताया था कि, यशराज फ़िल्म्स अपनी स्पाई थ्रिलर फ़िल्मों का स्पाई यूनिवर्स का निर्माण करेंगे । इसी के साथ यशराज फ़िल्म्स अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फ़िल्मों का एक क्रॉसओवर बनाने की प्लानिंग कर रही है । शाहरुख के साथ पठान, सलमान के साथ टाइगर पहले ही स्पाई क्रॉसओवर के लिए तैयार है ।

जहां शाहरुख और सलमान पहले ही एक दूसरे की फ़िल्म क्रमश: पठान और टाइगर 3 में कैमियो करते हुए नजर आएंगे वहीं ये दोनों ॠतिक रोशन की वॉर के सीक्वल में भी स्पाई के रूप में नजर आ सकते हैं ।