बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । इस मौके पर सलमान खान के फ़ैंस के लिए एक जबरदस्त न्यूज सामने आई है । सलमान खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर हिंट दी है कि वह और शाहरुख खान जल्द ही एक फ़िल्म में एक साथ नजर आएंगे ।
सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ
अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर जब सलमान मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इशारों -इशारों में शाहरुख के साथ एक फ़िल्म में साथ काम करने की बात कही । जब सलमान से उनकी आगामी फ़िल्मों के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह यशराज फ़िल्म्स के साथ स्पाई यूनिवर्स कर रहे हैं । सलमान ने शाहरुख खान के साथ पठान और टाइगर 3 के अलावा एक अन्य फ़िल्म में भी साथ काम करने की बात कही ।
सलमान ने कहा, "मैं और शाहरुख टाइगर 3 और पठान में एक साथ नजर आएंगे । जहां टाइगर 3 दिसंबर 2022 में रिलीज होगी वहीं उम्मीद है पठान इससे पहले रिलीज हो जाएगी । इसके बाद शायद हम दोनों फ़िर से एक साथ आ जाएं ।"
बता दें कि बीते साल हमने एक्सक्लूसिवली बताया था कि, यशराज फ़िल्म्स अपनी स्पाई थ्रिलर फ़िल्मों का स्पाई यूनिवर्स का निर्माण करेंगे । इसी के साथ यशराज फ़िल्म्स अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फ़िल्मों का एक क्रॉसओवर बनाने की प्लानिंग कर रही है । शाहरुख के साथ पठान, सलमान के साथ टाइगर पहले ही स्पाई क्रॉसओवर के लिए तैयार है ।
जहां शाहरुख और सलमान पहले ही एक दूसरे की फ़िल्म क्रमश: पठान और टाइगर 3 में कैमियो करते हुए नजर आएंगे वहीं ये दोनों ॠतिक रोशन की वॉर के सीक्वल में भी स्पाई के रूप में नजर आ सकते हैं ।