सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । अंतिम एक खतरनाक, खूंखार गैंगस्टर की कहानी है जिसे एक आदर्शवादी, दृढ़निश्चयी पुलिस वाले ने चुनौती दी है । इस फ़िल्म में जहां आयुष शर्मा खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे वहीं सलमान खान पहली बार सिख पुलिस ऑफ़िसर की भूमिका में नजर आएंगे । सलमान और आयुष के बीच होने वाला मुकाबला इस फ़िल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है । और अब मेकर्स इस ट्रेलर को रिलीज कर फ़िल्म के लिए उत्सुकुता बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं । महेश मांजरेकर द्दारा निर्देशित अंतिम का ट्रेलर अगले हफ़्ते रिलीज होगा ।

26 नवंबर को रिलीज हो रही सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का ट्रेलर अगले हफ़्ते होगा रिलीज

सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का ट्रेलर

सूत्र की मानें तो, “अंतिम: द फायनल ट्रुथ थिएटर में रिलीज होगी । थिएटर में अंतिम का बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते से होगा । फ़िल्म के लिए उत्सुकता बढ़ाने के लिए मेकर्स अगले हफ़्ते अंतिम का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं । ट्रेलर रिलीज होने के बाद फ़िल्म का प्रमोशन शुरू होगा ।”

गैंगस्टर ड्रामा अंतिम : द फ़ाइनल ट्रूथ, में सलमान सिख पुलिस अफ़सर के रूप आने के लिए इसलिए राजी हुई क्योंकि, उन्होंने इससे पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया था । इस किरदार के लिए सलमान अपना थोड़ा वजन और दाढ़ी बढ़ाई है । इस फ़िल्म में आयुष शर्मा एक युवा गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं जिसके कई सारे शेड्स देखने को मिलेंगे ।

अंतिम असल में मराठी हिट मुलशी पैटर्न का ऑफ़िशियल हिंदी अडेप्टेशन है । अंतिम- द फायनल ट्रुथ महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है और फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया गया है ।