जूनियर एनटीआर की आगामी फ़िल्म एनटीआर 30 में फ़ाइनली बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ऑफिशियली एंट्री हो गई है । जाह्नवी कपूर के बाद अब सैफ अली खान भी जूनियर एनटीआर की एनटीआर 30 से अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं । सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग भी शुरू कर दी हैं ।

जूनियर एनटीआर की हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा एनटीआर 30 में सैफ अली खान की एंट्री कंफर्म ; शुरू की शूटिंग

सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग शुरू की

कोराताला शिव द्वारा निर्देशित है एनटीआर 30 में जूनियर एनटीआर और सैफ पहली बार एक दूसरे के साथ नज़र आएंगे । NTR 30 एक बहुप्रतीक्षित तेलुगु-भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें सैफ अली खान एनटीआर जूनियर के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिल्म एक रोमांचक कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एक खास होने का वादा करती है ।

सोशल मीडिया पर एनटीआर 30 के सेट से तस्वीर साझा करते हुए निर्माताओं ने ऑफिशियली तौर पर टीम में अभिनेता का स्वागत किया ।टीम #NTR30 बोर्ड पर करती  है #SaifAliKhan का स्वागत । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता शामिल हुए हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग में ।

एनटीआर 30 पिछले महीने हैदराबाद में एक भव्य मुहूर्त समारोह के बाद फ्लोर पर गयी थी।  इस फिल्म से जान्हवी कपूर भी तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी ।

एनटीआर 30 का निर्माण युवसुधा आर्ट्स द्वारा किया गया है और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह 5 अप्रैल 2024 को पैन इंडिया रिलीज होगी ।