रानी मुखर्जी अपनी आगामी फ़िल्म हिचकी के साथ संवेदनशील संदेश को फैलाने के लिए प्रगतिशील है । रानी ने अपनी इस खास फ़िल्म के लिए एक खास योजना तैयार की है । रानी हिचकी को 5 अलग-अलग स्थानीय भाषाओं प्रमोट करने की कोशिश करने जा रही है ताकि उनकी फ़िल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और दर्शक उनकी इस खास फ़िल्म के बारें में जान सकें ।
"रानी अपनी इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसे मराठी, बंगाली, पंजाबी, हिंदी और भोजपुरी में प्रमोट करेंगी । उन्हें हिचकी के संदेश में पूरा विश्वास है, और इसलिए वह जितने संभव हो उतने लोगों से अपनी फ़िल्म के बारें में बात करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है । इस स्थानीय भाषा प्रमोशनल योजना में रानी इन बाजारों में फिल्म को और भी अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए एक अलग तरह का टीवी कंटेंट रिकॉर्ड करेंगी जो पांच स्थानीय भाषाओं में होगा ।'' जानकार सूत्र ने बताया ।
रानी ने कहा, ''एक कलाकार के रूप में हिचकी की कहानी ने मुझे प्रभावित किया और एक व्यक्ति के रूप में-मेरी पूरी कोशिश है कि यह फ़िल्म जितना संभव हो उतने लोगों तक पहुंचें । मैं महत्वपूर्ण मामलों के बारे में बात करने की ज़िम्मेदारी महसूस करती हूं जो हिचकी कहने का प्रयास कर रही है । बेहतर है कि मैं अधिक लोगों के बीच इसके संदेश को फ़ैला संकू । हिचकी सभी बाधाओं के खिलाफ अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदलने पर केंद्रित है । यह फ़िल्म, भेदभाव, पूर्वाग्रह, सामाजिक कलंक और कैसे हम सकारात्मकता और कड़ी मेहनत से इन कमियों को दूर कर सकते हैं, के बारे में बात करती है । हिचकी एक अत्यंत प्रासंगिक फिल्म है और यह हमारी दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने का प्रयास करती है ।''
हिचकी, नैना माथुर (रानी द्वारा निभाया गया किरदार ) की कहानी को बयां करती है, जो टूरेट सिंड्रोम से ग्रस्त है जिसकी वजह से वो बार बार शब्दों को रिपीट करती है और अपनी ठोडी और गर्दन को हिलाती है । हर कोई उसकी इस स्थिति का सभी मजाक बनाते हैं । लेकिन वो कैसे अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाती है, यही फिल्म का प्लॉट है ।
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्दारा निर्देशित और मनीष शर्मा द्दारा प्रोड्यूस यह फ़िल्म दर्शकों के दिल को छूने के लिए 23, फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।