कार्तिक आर्यन के साथ भूल भूलैया 2 की अपार सफलता के बाद टी-सीरिज ने विशेष फिल्म्स के साथ मिलकर लोकप्रिय रोमांटिक फ़्रेंचाइज़ी आशिक़ी की तीसरी किश्त, आशिकी 3  अनाउंस की थी । 1990 की म्यूजिकली हिट फ़िल्म आशिकीजिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रोमांटिक जोड़ी में नज़र आए थेकी अगली कड़ी आशिकी 2, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांटिक जोड़ी में नज़र आए थेको लोगों से खूब प्यार मिला और अब मेकर्स इसकी तीसरी किश्त बना रहे हैं आशिकी 3 जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में नज़र आने वाले थे । लेकिन फिर खबर आई की ये फ़िल्म होल्ड पर चली गई है । लेकिन अब फिल्म के करीबी सूत्रों ने पुष्टि कि है कि, आशिक़ी 3 होल्ड पर नहीं गई है बल्कि कार्तिक आर्यन के साथ इसी साल से फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी ।

होल्ड पर नहीं गई कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 ; नवंबर 2023 तक शुरू हो जाएगी शूटिंग

कार्तिक आर्यन के साथ आशिक़ी 3

हाल ही में कार्तिक ने सत्यप्रेम की कथा से अपने शूटिंग क्लिप शेयर किए और अब अभिनेता अपनी अन्य फ़िल्मों की तैयारी के लिए मुंबई वापस लौट आए हैं । मुंबई आने के बाद कार्तिक आशिक़ी 3 के डायरेक्टर अनुराग बसु और प्रोड्यूसर भूषण कुमार से टी-सीरिज़ के ऑफिस में मिले । जहां पहले खबरें आ रहीं थी की आशिक़ी 3 होल्ड पर चली गई है वहीं अब ये कन्फर्म हो गया है कि फ़िल्म पर काम शुरू हो चुका है ।

इस बारें में सूत्र ने हमें बताया, “आशिक़ी 3 के होल्ड पर जाने की खबरें निराधार हैं । बल्कि फ़िल्म में कार्तिक के अपोजिट फ़ीमेल लीड की तलाश जारी है । कार्तिक अभी अपनी अन्य फ़िल्मों में बिजी हैं । वहीं अनुराग भी मेट्रो इन दिनों में बिजी हैं । लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आशिक़ी 3 का काम रुक गया है । फ़िल्म की शूटिंग नवंबर 2023 तक शुरू हो जाएगी ।

सितंबर 2022 में मोशन पोस्टर के साथअब तेरे बिन’ (आशिकी) की धुन के साथ आशिकी 3 की घोषणा बहुत धूमधाम से की गई थी ।