हिंदी सिनेमा में कॉमेडी फ़िल्मों की बात की जाए तो हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी कल्ट कॉमेडी फ़िल्मों में से एक है । इस फ्रैंचाइज़ी की अब तक चार पार्ट आ चुके हैं और अब फ़ैंस को इसके पांचवें पार्ट यानी हाउसफुल 5 का बेसब्री से इंतज़ार है । और इसे लेकर अब सुनने में आ रहा है कि, मेकर्स ने हाउसफुल 5 को लेकर पूरी तैयारी कर ली है ।

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल को एक साथ लाएगी हाउसफुल 5 ; मेकर्स ने बनाया हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के यूनिवर्स को  बनाने का प्लान

हाउसफुल 5 की तैयारी 

हाउसफुल 5 को लेकर पिंकविला ने एक्सक्लूसिव अपडेट दी है जिसमें बताया गया है कि, हाउसफुल 5 को लेकर मेकर्स ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है  । वह इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि, हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल एक साथ नज़र आएंगे ।

हाउसफुल 5 के बारें में सूत्र ने बताया कि, “साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 4 की रिलीज़ के बाद से ही अपनी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के पूरे यूनिवर्स को एक फ़िल्म में कवर करने की योजना है । इसके लिए वह एक ऐसी कहानी का इंतज़ार कर रहे थे जो सभी स्टार्स की मौजूदगी के साथ न्याय कर सके । और अब फ़ाइनली उन्हें वो कहानी मिल गई है । अब वे इस कहानी के इर्द-गिर्द हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट और स्क्रीनपले तैयार करने में जुट गए है ।

सूत्र ने आगे बताया कि, “हाउसफुल 5 को अगले साल के अंत तक शुरू करने की प्लानिंग है । हाउसफुल 5 पर पिछले काफ़ी समय से काम चल रहा है और अब जाकर फ़िल्म फ़ाइनल स्टेज में पहुँच रही है । 

हालांकि, हाउसफुल 5 के लिए अभी तक कोई भी कलाकार फ़ाइनल नहीं हुआ है ।