शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर देवा, अपनी रिलीज से महज एक दिन दूर है ऐसे में फ़िल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है । लेकिन हैरानी की बात है कि, देवा को एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है । सुबह 10 बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देवा ने टॉप 3 राष्ट्रीय चेन - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में लगभग 6,000 टिकट बेचे हैं और भारत में बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की उम्मीद है।

Deva Advance Booking Update: सुस्त रही शाहिद कपूर स्टारर देवा की एडवांस बुकिंग ; 5-7 करोड़ रू के साथ हो सकती है ओपनिंग

शाहिद कपूर की देवा की एडवांस बुकिंग सुस्त

देवा के लिए एडवांस बुकिंग मंगलवार शाम को शुरू हुई और तब से, रिस्पांस काफ़ी सुस्त रहा । सकारात्मक संकेत यह है कि फिल्म बिना किसी ऑफर और छूट के रिलीज हो रही है, जिसका मतलब है कि हर टिकट की बिक्री बाहरी फैक्टर्स के किसी भी हस्तक्षेप के बिना आर्गेनिक होगी ।

हालांकि, यह देवा को सिनेमा देखने वाले दर्शकों की रिपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर करता है।  फिलहाल, देवा 5 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग के लिए ट्रैक पर है, लेकिन अच्छी रिपोर्ट इसे 7 करोड़ रुपये की प्लानिंग तक पहुंचा सकती है।

मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित देवा एक जबरदस्त और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।