अब इस खबर पर पूरी तरह से मुहर लग गई है कि वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ उनकी एक और कॉमेडी फ़िल्म कुली नंबर 1, के रीमेक में काम करने जा रहे है । कुली नंबर 1, के रीमेक में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी । और इसका ऐलान आज यानी वरुण धवन के 31वें जन्मदिन के दिन किया गया ।
वरुण धवन अपने पिता के साथ ये तीसरी फ़िल्म करेंगे
25 साल बाद, डेविड धवन और निर्माता वासु भगनानी एक बार फ़िर अपनी फ़िल्म कुली नंबर 1 के रीमेक के लिए साथ आ रहे है । इस फ़िल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी । वैसे वरुण की अपने पिता डेविड के साथ ये तीसरी फ़िल्म होगी । इससे पहले पिता-बेटे की इस जोड़ी ने मैं तेरा हीरो और जुड़वा की थी ।
यह भी पढ़ें : वरुण धवन अब आलिया के साथ नहीं सारा अली खान के साथ करना चाहते है कुली नंबर 1 रीमेक
ऑरिजनल कुली नंबर 1 की बात करें तो इसे डेविड धवन ने निर्देशित की थी । 1995 में आयी फिल्म कुली नंबर 1 का निर्देशन भी वाशु भगनानी ने किया था ।और इस फ़िल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान ने अहम रोल प्ले किया था । इस फ़िल्म के कुछ आईकॉनिक गानें आज भी लोगों के जहन में जिंदा है । और इसलिए मेकर्स ने इन गानों को कुली नंबर 1 के रीमेक में भी जस का तस रखने का फ़ैसला किया है ।