करण जौहर ने साल 2019 में जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 अनाउंस की थी । यह फ़िल्म साल 2008 की प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन अभिनीत हिट फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है। फ़िल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की जा चुकी थी लेकिन फ़िर महामारी की वजह से फ़िल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी । और अब पता चला अब दोस्ताना 2 के मुख्य हीरो कार्तिक आर्यन फ़िल्म से बाहर हो गए हैं । हालांकि अभी तक किसी ने इसको ऑफ़िशियली कंफ़र्म नहीं किया है लेकिन एक ट्रेड सूत्र ने बताया कि कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है और अब धर्मा प्रोडक्शन भविष्य में अभिनेता के साथ काम नहीं करेगा ।

CONFIRMED: करण जौहर की दोस्ताना 2 से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, धर्मा प्रोडक्शंस ने इन वजहों से कार्तिक के साथ आगे कभी काम नहीं करने का लिया फ़ैसला

दोस्ताना 2 से बाहर हुए कार्तिक आर्यन

कहा जा रहा है कि इसके पीछे कार्तिक और करण के बीच पैदा हुआ मनमुटाव है । इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि क्रिएटिवि मतभेदों के साथ-साथ कार्तिक की जाह्नवी के साथ अनबन भी है जिसकी वजह से कार्तिक इस फ़िल्म से बाहर हुए ।

खबरों की मानें तो, 20 दिन का शूट करने के बाद कार्तिक ने अपनी आगे की डेट्स देने में मुश्किल जाहिर की । लेकिन बताया जा रहा है कि कार्तिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, क्रीएटिव समस्या के चलते उनके और डायरेक्टर के बीच खटपट भी चल रही थी । करण जौहर और उनकी टीम को कार्तिक की यह बात पसंद नहीं आई और फ़ाइनली दोस्ताना 2 से कार्तिक को बाहर कर दिया । कार्तिक की जगह अब इस फ़िल्म में कौन अभिनेता एंट्री लेगा, अभी इस बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

दोस्ताना 2 से पहले धमाका को किया पूरा

बॉलीवुड हंगामा ने पहले बताया था कि कार्तिक को दोस्ताना 2 से हटा दिया गया है । और इसके पीछे अभिनेता का ढुल-मुल रवैया था । शूटिंग को बिना वजह टालना मेकर्स को पसंद नहीं आया । इसके अलावा कार्तिक ने पहले राम माधवानी की नेटफ़्लिक्स ऑरिजनल धमाका की शूटिंग खत्म करने का फ़ैसला किया और ये बात करण जौहर को खटक गई । इस बारें में सूत्र ने हमें बताया, “काफ़ी समय तक तो कार्तिक ने कोरोना महामारी का कारण देकर दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू नहीं की ।

और इस बारें में करण ने भी उन्हें फ़ोर्स नहीं किया क्योंकि करण सभी की सेफ़्टी चाहते हैं । लेकिन फ़िर जब कार्तिक ने महामारी के दौरान धमाका की शूटिंग शुरू करके खत्म भी कर दी, तो ये बात करण को पसंद नहीं आई । इसको लेकर करण और कार्तिक ने एक दूसरे से मुलाकात भी की थी और करण ने अभिनेता के सामने अपनी नाराजगी भी जताई थी ।”

इसके बाद कार्तिक और करण में मनमुटाव की स्थिती पैदा हो गई । इस बारें में सूत्र ने हमें बताया, “कार्तिक इस वजह से धर्मा से नाराज हुए क्योंकि उन्होंने शशांक खेतान की यौद्धा को शाहिद कपूर को दे दी । हालांकि शाहिद ने जल्द ही ये फ़िल्म छोड़ भी दी लेकिन फ़िर भी धर्मा ने कार्तिक को कभी ये रोल ऑफ़र नहीं किया । जब कार्तिक के पास दोस्ताना 2 की शूटिंग के लिए डेट्स नहीं थी तो करण ने उस दौरान विकी कौशल और जाह्नवी कपूर के साथ मिस्टर लेले को बनाने का फ़ैसला किया ।

जब कार्तिक को इस बात का पता चला तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को जानकारी दी कि इस साल अप्रैल के बाद उनके पास दोस्ताना 2 के लिए डेट्स उपलब्ध होंगी । करण को समझ आ गया कि कार्तिक के मन में क्या चल रहा है । बहरहाल, हमने तो यह भी सुना है कि कार्तिक और करण के बीच बोलचाल भी बंद है ।”

कार्तिक के नखरों से परेशान हुए करण जौहर

किसी अन्य सूत्र ने हमें बताया, “कार्तिक का दोस्ताना 2 न करने की वजह क्रिएटिव मतभेद है । लेकिन फ़िल्म अनाउंस होने के पूरे डेढ़ साल बाद और 20 दिन की शूटिंग करने के बाद उन्हें क्रिएटिव मतभेद हुए । धर्मा प्रोडक्शन के इतिहास में इससे पहले क्रिएटिव मतभेद के नाम पर कोई कलाकार फ़िल्म से बाहर नहीं हुआ । इसलिए अब धर्मा ने कार्तिक के साथ कभी न काम करने का फ़ैसला किया और और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है ।”

कार्तिक के नखरों से परेशान होकर अब करण ने फ़ैसला किया है कि वह भविष्य में कार्तिक के साथ कभी काम नहीं करेंगे । सूत्र ने हमें आगे बताया कि, “धर्मा प्रोडक्शंस एक प्रतिष्ठित बैनर है और करण कई स्टार्स के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में जाने जाते हैं । लेकिन वह अपनी फ़िल्म के फ़्यूचर और उससे जुड़े कास्ट एंड क्रू की आजिविका से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे ।”