नेटफ्लिक्स सीरिज फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से पॉपुलर हुईं शालिनी पासी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है । अपने फैशन सेंस, बुद्धिमत्ता और एक अलग अंदाज़ के कारण शालिनी पासी ने लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है । 25वें आईफा अवॉर्ड्स में शालिनी पासी के फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीरिज को बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज का अवॉर्ड भी मिला । इस सीरिज के बाद शालिनी पासी की फैन फॉलोइंग में जबरदस्र इजाफा देखने को मिला है । लेकिन इसी बीच शालिनी पासी एक कानूनी मुश्किल में फंस गई हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी पासी और उनके बिजनेसमैन पति संजय पासी पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है ।

BREAKING: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स फेम शालिनी पासी को 20 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी मामले में मिला समन ; जीएसटी इंटेलिजेंस करेगा पूछताछ

शालिनी पासी से होगी पूछताछ

रिपोर्ट के अनुसार, शालिनी पासी को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की कथित वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी के संबंध में पूछताछ के लिए मेरठ में बुलाया है। यह पूछताछ भारी मोटर वाहनों में विशेषज्ञता रखने वाली टाटा मोटर्स की एक प्रमुख डीलर, पास्को मोटर्स LLP द्वारा GST के संदिग्ध कम भुगतान से जुड़ी है।

शालिनी पासी, पास्को मोटर्स की पूर्व भागीदार थीं और उन्हें 11 मार्च को समन भेजा गया था। इसमें कहा गया है कि जांच एक न्यायिक कार्यवाही है और फोलो न करने पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। यह 28 नवंबर, 2024 को पास्को मोटर्स को भेजे गए पिछले समन के बाद है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शालिनी से आज यानी 13 मार्च को कर अधिकारियों के समक्ष एक बयान और प्रासंगिक दस्तावेज देने की उम्मीद है।

संजय पासी के वकील जे के मित्तल ने किसी भी टैक्स चोरी से इनकार किया है । उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “DGGI द्वारा जारी किया गया GST समन दुर्भावनापूर्ण है और उक्त समन में कर चोरी की जानकारी का उल्लेख ही नहीं किया गया है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मामला वर्तमान में विचाराधीन है और इसे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि शालिनी पासी ने 2021 में फर्म छोड़ दी थी।

GST भुगतान में होने वाली कमियों की जांच के साथ यहां मामला और भी ज्यादा उलझता जा रहा है ।